प्रदेश रूचि


Big breaking:- तेज रफ्तार पिकअप की सवारी ग्रामीणों पड़ी महंगी…पिकअप पलटने से हड़ताल से लौट रही दर्जनभर से ज्यादा महिलाएं हुई घायल..3 को गंभीर चोट

बालोद- तेज रफ्तार पिकअप की सवारी ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पिकप वाहन अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गई। पिकअप में 16 महिलाए बालोद में आयोजित हड़ताल से अपने गांव अरकार, डोटोपार  लौट रहे थे। पिकअप के पलटने से 3 महिलाओं को गभीर चोटे आई हैं और 7 महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं।हादसा ग्राम पीपरछेडी़ ,निपानी के पास मार्ग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई । घायलों को 108 की मदद से बालोद जिला चिकित्सालय लाया गया उक्त 108 में ईएमटी ममता व धनेश्वरी तथा पायलट दिगेश्वर व अलख राम मौजूद थे।धटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!