प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


इस जिले के एसपी से न केवल अपराधी दीगर राज्यो से आने वाले गौ तस्कर भी थर थर कांपते है.. आज फिर गौ तस्करो के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही..

 

मानपुर मोहला – छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र की तरफ पशु तस्करी गिरोह की इन दिनों सक्रियता बढ़ चुकी है लेकिन ये तस्कर छत्तीसगढ़ के कई जिलों से निकलने का रास्ता ढूंढ ही लेते है लेकिन मानपुर जिले में पहुंचते ही तस्करो की भी धड़कने बढ़ जाती है दरअसल मानपुर मोहला जिला बनने के बाद से जिले के पुलिस का कमान आईपीएस अक्षय कुमार के हाथो में मिली है और अपनी बतौर पुलिस अधीक्षक पहली पोस्टिंग में ही अपराधियों के खिलाफ जहां लगातार मुहिम छेड़ रखी है वही गौ तस्करी के खिलाफ मानो हाथ धोकर पीछे पड़ चुके है । जिले में गौ तस्करी की सूचना मिलते ही मानपुर मोहला एसपी अक्षय कुमार खुद इनकी घेराबंदी में जुट जाते है और तस्करो को उनके अंजाम तक पहुंचाकर ही छोड़ते है । जिसके चलते गौ तस्करी से जुड़े तस्कर इस क्षेत्र गुजरने में कतराते है लेकिन महाराष्ट्र जाने का एक मुख्य मार्ग होने के चलते तस्कर किसी तरह निकलने के फिराक में लगे रहते है।

कुछ ऐसा मामला फिर सामने आया जब मुखबीर के सूचना के आधार पर ग्राम कुडूम मोड मेन रोड पर घेराबंदी कर बोलेरो पीकप क्रमांक एमएच 36 एए 2504 को पकड़ा गया उक्त पीकप के डाला में कुल 05 नग मवेशी जिसमें 01 नग सफेद रंग का बछड़ा, बछड़ा धावरा रंग का 01 नग, बछिया 01 नग धावरी रंग का, लाल रंग का गाय 01 नग, बैल धावरा 01 नग भरा हुआ था जिसे वाहन में ठुसकर भरकर कुरता पूर्वक बिना चारा, पानी, हवा के कत्लखाना महाराष्ट्र ले जा रहे थे। उक्त दोनों आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियों के खिलाफ थाना मोहला के अपराध क्रमांक 32/23 धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 11 पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम 1960 के आरोपी रूवरूप राजकुमार पिता राजकुमार मोटघरे उम्र 38 साल ग्राम सरपड़ा थाना अर्जुनी थाना मोरगांव जिला गोंदिया महा0 एवं ब्रम्हदास जाभुलकर पिता बारीक राव जाभुलकर उम्र 56 साल साकिन वार्ड नं0 01 धाबेकेकड़ी थाना अर्जुनी मोरगांव जिला गोंदिया महा0 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आपको बतादे मानपुर मोहला पुलिस अधीक्षक व्हाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में उक्त कार्यवाही में सउनि दिलीप ध्रुव, जगमोहन कुंजाम, आर० तुमेन्द्र रात्रे, राकेश कुंजाम सायबर सेल टीम प्र०आर० गौतम भुआर्य, आर0 डामेश्वर ठाकुर, चंद्रा का भी विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!