बालोद-बालोद जिले से होकर गुजरने वाली का मालवाहक ट्रकों पर बालोद पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल नजर आ रही है ज्यादातर आयरन ओर से भरी ट्रके अपनी निर्धारित क्षमता से कही ज्यादा वजन कच्चा लोहा भरकर परिवहन करती है और ऐसे में ग्रामीण अंचलों की छोटी सड़को या मुख्यमार्ग पर हादसे का शिकार होती है जिससे एक सप्ताह में इन्ही कच्चे लोहे से भरी ट्रकों से दुर्घटना के शिकार में कई लोगो ने अपनी जान भी गंवाई है बावजूद इसके हालात सुधर नहीं रहे है ।
ऐसा ही मामला सामने आया है बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्रांतर्गत बेलमांड गांव में जहां की गलियों से आयरन ओर से भरी ट्रक गुजर रही थी इस बीच सकरी गली में पाइप लाइन कार्य भी जारी था लेकिन इससे बचाकर आगे निकलने की फिराक में ट्रक आगे जाकर फंस गया और वजन ज्यादा होने के कारण ट्रक बुरी तरह धंस गया जिसे उमरादाह से निपानी जाने वाला मुख्यमार्ग भी बंद हो गया वही इस सड़क पर आने जाने वालों अब बालोद आने या निपानी जाने के लिए कई किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ेगा वही इस ट्रक के बीच गली में फसने से ग्रामीणों को भी अपने ही गांव एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अब दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है
12टन की क्षमता और 25 टन का मॉलवाहक भर रही फर्राटे
आपको बतादे ग्रामीण अंचल की जितनी भी सड़के चाहे ये पीएमजीएसयाई की सड़क हो या पीडब्ल्यूडी की सभी की क्षमता अधिकतम 12 टन के वाहनों के अनुरूप बनाई जाती है लेकिन आज ग्रामीण सड़को पर हैवी वाहनों के फर्राटे भरने से सड़के तो खराब हो रही है साथ ही दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती है और आज ग्रामीण अंचलों में भी देखा जा रहा है की ओवर लोड मालवाहको के चलते हादसे भी बढ़ने लगी है जिसको लेकर जिले के परिवहन विभाग से लेकर यातयात विभाग भी महज खाना पूर्ति करते नजर आते है। जिसके चलते बड़ी मालवाहक ट्रके मुख्यमार्ग को छोड़कर ग्रामीण सड़को की ओर रुख करने लगी है।