बालोद, जिला बालोद में जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम इकाई बालोद के अंतर्गत ग्लूकोमा सप्ताह पखवाड़ा 12 मार्च से 18 मार्च तक विश्व व्यापक जन चेतना अभियान का पूरे जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे एल उइके के निर्देशानुसार व अंधत्व निवारण नोडल डॉक्टर ए के मिश्रा व सहायक नोडल अनिल कुमार सिन्हा के तत्वाधान में जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों का सघन नेत्र शिविर लगाकर नेत्र जांचकर निःशुल्क चश्मा वितरण किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में विकाशखण्ड गुंडरदेही में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन्द्र मारकंडे के आदेशानुसार ग्राम मोहंदीपाट में नेत्र शिविर लगाकर गुंडरदेही ब्लॉक के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा बुनकर समिति सोसायटी (हाथ करघा) में 200 बुनकरों का नेत्र जांच कर निशुल्क चश्मा वितरण किया गया और नेत्र रोग संबंधित जानकारी दी गई।
मोतियाबिंद मरीजो को चिन्हाकित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रिफर किया गया ।इस शिविर में विशेष रूप से उपस्थित घनश्याम पुरी नेत्र सहायक अधिकारी, एम डी हिरवानी नेत्र सहायक अधिकारी,के बी पाल नेत्र सहायक अधिकारी,लाकेश्वर सिंह नेताम नेत्र सहायक अधिकारी ,रोशन प्रजापति नेत्र सहायक अधिकारी, जयपाल सिंह नेत्र सहायक अधिकारी,बी एस बारले नेत्र सहायक अधिकारी,दिनेश सिन्हा नेत्र सहायक अधिकारी.व बुनकर समिति के जिलाध्यक्ष जागेंद्र देवांगन, लखन लाल देवांगन सभी बुनकर कर्मचारीगण उपस्थित थे