बालोद- आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रदेश के 70 जगहों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी,जिसमे 17 प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया हैं। जिस तरह पार्टी छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद मजबूती के साथ उभरकर सामने आई थी, उसी तर्ज पर इस बार पूरी मजबूती के साथ शिवसेना चुनावी मैदान में उभरकर सामने आएगी। छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार आज जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता के द्वारा स्वागत किया गया। आज इस सिलसिले में स्थानीय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। धनंजय परिहार ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि आगामी चुनाव व संगठन की मजबूती, रामनवमी शोभा, यात्रा चुनरी यात्रा, बेरोजगार किसान मोर्चा, अलग-अलग जिलों में होने वाले रैली का कार्यक्रम ,इन सभी आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दौरा का कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्हीने बताया कि पूरे देश मे सबसे पहले एकनाथ शिंदे को पत्र भेजकर समर्थन दिया था।उद्धव ठाकरे महाराष्ट के मुख्यमंत्री रहते हुए जिस प्रकार से पालधर में साधुओ की हत्या हुई थी और हिंदुत्व पर अत्याचार हुआ था । इसके बाद शिव सैनिकों में उद्धव ठाकरे के खिलाफ आक्रोश देखा गया था।जिसके बाद शिवसेना में फूट पड़ी और एक साथ शिवसेना के 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे को छोड़कर चले गए थे और एकनाथ शिंदे को समर्थन दिया था।
छग में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी-शिवसेना
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुचे हैं। जिसमें संगठन विस्तार और रणनीति को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष परिहार ने बताया कि पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ 70 जगहों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हम इस बार तीसरी शक्ति बनेंगे, क्योंकि जिसे तीसरी शक्ति कहा जा रहा था वह तो खत्म हो गई है। वहीं गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी इस मुद्दे पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।आने वाले दिनों में पार्टी एकजुट होकर जनहित के मुद्दे पर लड़ेगी।
भाजपा व कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्ट
आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन के सवाल पर परिहार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर में शिवसेना का गठबंधन केवल महाराष्ट्र में ही हुआ है। आगे क्या रणनीति होगी, इसका फैसला पार्टी आलाकमान लेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस छत्तीसगढ़ एक ही थैली के चट्टेबट्टे हैं। गरीबो का पैसा खा रहे हैं। छग की जनता काग्रेस और भाजपा से परेशान हो गए है। लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। फिलहाल शिवसेना अपने की बूते विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए वे पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे है।
छतीसगढ़ी बोलते हो कका लेकिन छतीसगढ़िया पर काम करो
धनंजय परिवार ने मुख्यमंत्री भुपेश बधेल पर हमला करते हुए कहा कि कका छतीसगढ़ी बोलते हो लेकिन छतीसगढ़िया पर काम करो ? छतीसगाड़ियां को रोजगार नही मिल रहा हैं।छग में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।विकास कार्य छग में कही नही दिख रही हैं।नरवा धुरधा और गोठान व्यर्थ पड़ा हुआ।छग के सड़को पर मवेशियों का अड्डा हैं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडे प्रदेश महासचिव सुनील झा प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठाकरे प्रदेश संगठन मंत्री लोकेश ठाकुर,प्रदेश सचिव शंकर चेनानी सहित अन्य शिव सैनिक शामिल रहे।