बालोद- दल्लीराजहरा भानूप्रतापपुर व अंतागढ़ व्यापारी संघ द्वारा 15 मार्च से अंतागढ़ से रायपुर तक रेलवे परिचालन की सुविधा विस्तार एवं अन्य समस्याओं के निराकरण किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। जिस पर सांसद मोहन मंडावी ने उक्त माँगो को लेकर दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर व्यापारी संघ की मांग एवं अन्य रेलवे की समस्याओं से अवगत कराया।कांकेर सांसद मोहन मंडावी द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंटकर अवगत कराया किभानूप्रतापपुर से अंतागढ़ रायपुर तक चलने वाली रेल को नागपुर वा बिलासपुर के साथ अन्य महानगरों तक विस्तारित किया जाए।रायपुर से अंतागढ़ तक चलने वाली ट्रेन को संध्या/ रात्रि में पहुंचने की सुविधा शीघ्र मुहैया कराई जाए।भानूप्रतापपुर बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक शॉर्टकट पहुंच मार्ग बनाया जाए ताकि यात्रीगण सुगमता और सहजता से रेलवे प्लेटफार्म तक पहुंच सकें ।इन मांगों को लेकर कई वर्षों से दल्ली राजहरा भानूप्रतापपुर अंतागढ़ के जनप्रतिनिधि तथा व्यापारी संघ द्वारा मांग किया जा रहा है इस मांग को त्वरित पूर्ति करने के लिए कांकेर सांसद मोहन मंडावी दिल्ली में रेल मंत्री से भेंट कर इन मांगों को त्वरित निराकृत करने का निवेदन किए।कांकेर सांसद मोहन मंडावी द्वारा लोगों के मांग आधार पर रायपुर से अमृतसर तक चलने वाली रेल को ब्यास तक परिचालन करने की मांग भी रेल मंत्री से किया गया।
- Home
- सांसद मोहन मंडावी ने रेल मंत्री से की भेंट.. व्यापारी संघ की मांग एवं अन्य रेलवे की समस्याओं से कराया अवगत