प्रदेशाध्यक्ष चंपेश्वर सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीताराम कथा के प्रचार प्रसार और इससे जुड़े लोगों के हित के लिये मानस संगठन का निर्माण किया गया है। यह निःस्वार्थ भाव से सेवा के लिये समर्पित होकर काम करने वाले लोगों का समूह है। हमें सनातन धर्म के महत्व को जन जन को बताकर सीताराम जी के कथा को जन- जीवन से जोड़ना है। संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।बालोद जिला के अध्यक्ष चैत राम मालेकर डौंडीलोहारा, उपाध्यक्ष प्रधुम्न कुमार हिरवानी डौंडी, कोषाध्यक्ष भोजराम सोनबेर जेवरतला गुरुर,सचिव डॉक्टर त्रिभुवन लाल सोनकर परसुली डौंडीलोहारा,प्रवक्ता अंगद राम साहू मुजालगोंदी, प्रचार सचिव युवराज सिंह मंडावी मुजालगोंदी,वरिष्ठ सलाहकार सरोज सोनबेर जेवरतला गुरुर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत परसुली गुरुर को मनोनीत किया गया । अन्य पदों पर सभी ब्लॉक को समान अवसर देते हुए महिला पुरुष अनुपात का ध्यान रखकर मनोनयन किया जाएगा। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष चैतराम मालेकर ने कहा कि वो शीघ्र ही बैठक का आयोजन कर अब हर ब्लॉक का पुर्नगठन करेंगे तथा जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। जिला की बैठक हर माह अलग -अलग विकासखंड में किया जाएगा। राज्य के मीडिया प्रभारी दुखहरण साहू ने उपस्थित लोगों को राज्य ,जिला व ब्लाक स्तर पर आर्थिक मजबूती के लिये सक्रियता के साथ जुड़ने का आह्वान किया। सबको अपने पंजीयन का नवीनीकरण समय पर कराना चाहिए।इससे जो राशि आती है वह संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। इस बैठक में बालोद ब्लाक अध्यक्ष गंगाधर साहू ने संगठन की बारीकियों का विवरण देते हुए लोगों को संगठन को मजबूत बनाने के लिये कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसे कार्यवाही पंजी में लिखा गया। अंत में अंगद साहू ज्योति रामायण मण्डली के प्रमुख ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए 5 एवं 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय मानस सम्मेलन के आयोजन की बात कही। आरती के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। अंत मे मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दी।
छत्तीसगढ़ मानस संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन मुजालगोंदी में सम्पन्न..किया गया जिला पदाधिकारियों का पुर्नगठन
बालोद- रविवार को छत्तीसगढ़ मानस संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन मुजालगोंदी में किया गया। जिसमे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया। बैठक की शुरुआत सीताराम की पूजन-अर्चन से की गई । समस्त आगंतुकों का स्वागत ज्योति श्री रामायण मण्डली मुजालगोंदी के सदस्यों द्वारा की गई। होली मिलन समारोह होने और रंग पंचमी के कारण होली का उल्लास व उत्साह के वातावरण भी बने। अब क्रमशःसभी जिलों में पदाधिकारियों का नव गठनपर सहमति बनी । नवीन पंजीयन ,नवीनीकरण शूल्क, आजीवन सदस्यता शूल्क के 50 प्रतिशत भाग पर अब उस जिले का हक होगा पर इसके लिये जिला का खाता संचालित होना आवश्यक है। बालोद जिला के पदाधिकारियों का भी इस अवसर पर पुर्नगठन किया गया।