प्रदेश रूचि


मिशन 2023 चुनावी तैयारी को लेकर शिवसेना ने कसी कमर.. शिवसेना प्रमुख प्रदेशभर में दौरा कर टीम को कर रहे मजबूत..15 को बालोद में कार्यकर्ताओं को करेंगे चार्ज

 

बालोद – मिशन 2023 की चुनावी मैदान में उतरने अब शिवसेना ने भी अपनी तैयारी में जुट गई है। छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों के द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में दौरा का कार्यक्रम रखा जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडे प्रदेश महासचिव सुनील झा प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठाकरे प्रदेश संगठन मंत्री लोकेश ठाकुर एवं अन्य प्रदेश स्तर के पदाधिकारी दौरा करेंगे। जिनका मूल उद्देश्य आगामी चुनाव व संगठन की मजबूती, रामनवमी शोभा, यात्रा चुनरी यात्रा, बेरोजगार किसान मोर्चा, अलग-अलग जिलों में होने वाले रैली का कार्यक्रम ,इन सभी आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दौरा का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसकी शुरुआत शिवसेना प्रमुख के द्वारा दिनांक 13 मार्च 2023 सोमवार को बेमेतरा जिला मैं बैठक आयोजित किया गया वही उसके पश्चात मुंगेली जिला, कवर्धा जिला, 14 मार्च 2023 को खैरागढ़ उसके पश्चात राजनांदगांव डौंडीलोहारा में बैठक मोहला मानपुर चौकी में बैठक दिनांक 15, 3 ,2023 को दोपहर बालोद में मीटिंग होगा उसके पश्चात दुर्ग जिले की बैठक की जाएगी बैठक में नई नियुक्ति दी जाएगी प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी इस दौरान शिवसेना के प्रदेश सचिव शंकर चेनानी ने बताया कि बालोद जिले में भी 15 मार्च को स्थानीय रेस्ट हाऊस में पत्रकारवार्ता कर शिवसेना प्रमुख द्वारा स्थानीय संगठन और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!