प्रदेश रूचि


पाररास बालोद के फाग प्रतियोगिता में नवज्योति जस झांकी रामधुनी एवं फाग मंडली ग्राम वन हरदी राजनांदगांव प्रथम रही

बालोद-नगर पालिका अंतर्गत वार्ड 20 पाररास में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली त्यौहार के दूसरे दिन जय मां लक्ष्मी फाग उत्सव समिति एवं समस्त वार्ड वासी के सहयोग से फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कुल 14 ख्याति प्राप्त फाग मंडली शामिल हुए जिसमें प्रथम पुरस्कार नवज्योति जस झांकी रामधुनी एवं फाग मंडली ग्राम वन हरदी राजनांदगांव ने प्राप्त किया द्वितीय पुरस्कार जय छत्तीसगढ़ लोकरंग फाग मंडली ग्राम सिवनी कला कुरूद तिथि पुरस्कार स्वाति फाग मंडली ग्राम मुंडेरा गुंडरदेही चतुर्थ पुरस्कार श्री सत्य साईं फाग मंडली ग्राम खपरी धमतरी पंचम पुरस्कार जय दुर्गेश्वरी मोर मया के छाव फाग परिवार भेडरा धमतरी एवं षष्ठम पुरस्कार जय ठाकुर देव लोककला फाग परिवार कातरो उत ई को प्रदान किया गया इसी प्रकार वेशभूषा में जय मां दुर्गेश्वरी मोर मया के छाव भेडरा धमतरी बेस्ट झांकी प्रदर्शन में नवज्योति झांकी फाग मंडली बन हरदी राजनंदगांव बेस्ट गायन मैं श्री सत्य साईं फाग मंडली खपरी धमतरी और श्रेष्ठ नगाड़ा वादन में जय मां शीतला दर्शन जस फाग परिवार टेडेसरा राजनांदगांव को स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राकेश यादव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, अध्यक्षता शाहिद खान प्रदेश महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा शहर महामंत्री पूर्व पार्षद संतोष कौशिक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!