प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


मिशनरियों की साजिश को नाकाम कर हिंदू धर्म छोड़ चुके हिंदुओ को कराएंगे घर वापसी -संत बालक दास

 

गुरुदेव राजयोगी बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने श्री ब्रह्मा वैवर्ता महापुराण कथा एवं 9 कुंडली श्री विष्णु महायज्ञ का निमंत्रण संचालक बालयोगेश्वर राम बालक दास जी आज डौंडी पहुंच कर जीवन धनकर के निवास में एक दिवसीय प्रवास पर कहा की आज पाटेश्वर धाम की पुण्य भूमि में मिशनरी ताकतो द्वारा कई तरह की साजिसो के तहत व्यवधान किए जा रहे हैं आगे भी वह हमें प्रभावित करने कई कार्य करेंगे हमें अब एकजुट होकर अपने शक्ति का एहसास कराना होगा मेरा मुख्य उद्देश्य जो भी धर्म परिवर्तन कर किसी भी लालच में दूसरे धर्म को अपनाएं हिंदू परिवार को वापिस हिंदू घर में लाना है जिसके लिए जो भी आवश्यकताएं होगी मेरी ओर से की जावेगी चाहे इसके लिए मुझे किसी भी मिसनरी ताकतों का सामना क्यों ना करना पड़े। उन्होंने बताया की श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संस्थापक सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के प्रथम पुण्यतिथि के पावन अवसर पर दिनांक 7 से 13 अप्रैल 2023 तक आयोजित श्री ब्रह्म वर्ग महापुराण कथा एवं नव कुंडी श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन पर पहुंचने हेतु आप सभी आमंत्रित है इस विशाल आयोजन में कथा यजमान बनकर पुण्य के भागीदार बने। धर्म अनुयायियों में प्रमुख रूप से सोनवानी,जीवन धनकर, अंकित तिवारी ,निखिल अग्रवाल ,शिवम दुबे ,भीखम भंडारी, मोरध्वज साहू सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!