बालोद -बालोद जिले में होली में हुड़दंगियों को काबू पर रखने पुलिस ने होली के पहले शहर के करीब 134 लोगो की तस्दीक कर 48 नग चाकू 2 तलवार सहित अन्य हथियार बरामद किए शांति समिति की बैठक भी किए लेकिन होली में हुडदंग पर अंकुश लगाने में पूरी तरह सफल नही हो पाए होली के दिन शहर के पुराना बस स्टैंड, खैरतराई पांडेपारा शिकारीपारा सहित अलग अलग जगहों पर मारपीट और लड़ाई झगड़ो का सिलसिला चलता रहा लेकिन होली के दूसरे दिन गुरुवार को शहर के दो मोहल्लों के युवकों के बीच हुई लड़ाई ने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी ।मामला इतना बिगड़ गया कि युवकों ने एसपी बंगले के सामने करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे मामला शांत नहीं होते देख पुलिस बल भी पहुंचा और सभी को बालोद थाने में लेकर आए और देर रात तक थाने में हंगामा जारी रहा
क्या है पूरा मामला
दरअसल गुरुवार को पांडेपारा में होली मनाया जा रहा था मिली जानकारी के अनुसार इस बीच शिकारी पारा निवासी और बालोद सरस्वती शिशु मंदिर के एक प्राचार्य होली अपने परिचित से मुलाकात करने पांडे पारा पहुंचा था इस दौरान होली खेल रहे युवाओं ने शिक्षक पर जबरदस्ती रंग उड़ेल दिया और अभद्र व्यवहार करने लगा लेकिन आसपास के लोगो ने मामला शांत करा शिक्षक को भेज दिया। जिसकी सूचना भीड़ से ही किसी ने शिक्षक के पुत्र को दे दिया और मामले की जानकारी के कुछ देर बाद युवक अपने दोस्तो के साथ पहुंचा तो वहां कोई नही मिला लेकिन पूरे घटना के पतासाजी बाद युवक अपने दोस्तो के साथ गंजपारा पहुंचा और वहां पर जीतू पटवा नामक युवक पर युवकों द्वारा ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया हमले में घायल युवक को बालोद जिला अस्पताल भर्ती किया गया लेकिन इस दौरान अस्पताल में भी शिकारीपारा और पांडेपारा के युवकों के बीच झूमा झटकी की स्थिति निर्मित हुई इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत करा रहा था इसी बीच पेट्रोलिंग गाड़ी चालक गब्बर (प्रचलित नाम) नामक युवक गाड़ी से पुलिस बेंत निकालकर पांडे पारा के युवकों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया और इस बात से नाराज युवकों ने कथित पुलिस वाहन चालक पर कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा कर दिया देर रात तक चले हंगामे के बाद देर रात पुलिस ने पांडे पारा के 4 और शिकारी पारा के 3 तीन युवकों को हिराशत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही थी। बहरहाल आज पूरे मामले पर खुलासा हो सकता है । तो वही पांडे पारा के युवकों ने कहा पुलिस शिकारी पारा के एक वाहन चालक गब्बर को बचाने की साजिश कर रही है जिसको लेकर एसपी और उच्चाधिकारी से शिकायत करेंगे ।