रायपुर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक हेडकांस्टेबल की मौत हो गई। एसपी पुष्कर शर्मा ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप के तीन जवान शहीद हो गए थेष जबकि दो जवान घायल हो गए। यह मुठभेड़ 25 फरवरी की सुबह जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
(शहीद जवान रामू राम नाग)
मरने वालों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीगा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हमला उस समय हुआ, जब जवान तलाशी अभियान में निकले थे।