प्रदेश रूचि


अर्जुंदा के पास सड़क दुर्घटना में दुर्ग के भाजपा नेता कांतिलाल भोथरा को लगी चोट,प्राथमिक इलाज के बाद दुर्ग रेफर

 

बालोद – बालोद जिले के भरदकला के पास सड़क दुर्घटना में दुर्ग के भाजपा नेता कांतिलाल भोथरा घायल हो गए है जिनका अर्जुन्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद दुर्ग रेफर कर दिया गया है पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता कांतिलाल अपने कार से दुर्ग से अर्जुन्दा की ओर आ रहा इस बीच माहुद (अ) और भरदाकला के बीच एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई और भाजपा नेता को चोट लगी मामले की जानकारी के बाद गुण्डरदेही के पूर्व विधायक आरके राय व अन्य भाजपा नेता मामले की जानकारी लेने अर्जुंदा अस्पताल पहुंचे थे ।वही पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के पसली की हड्डी में चोट लगने की बात सामने आई है बहरहाल प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें दुर्ग ले जाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!