बालोद – बालोद जिला मुख्यालय से लगे गांव देउरतरई में उस समय हड़कंप मच गई जब ग्रामीणों ने देखा एक आवारा कुत्ता मुंह में एक इंसानी हाथ को दबाकर पहुंचा जिसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते के मुंह से किसी तरह उस हाथ को छुड़ाया और पता किया तो गांव से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर ही एक महिला का शव जले हालत में पड़ा हुआ था जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने बालोद पुलिस को दी और बालोद पुलिस मौके पर पहुंच मामले का तफ्तीश किए तो मृत महिला की पहचान बालोद जिला मुख्यालय के ही जवाहरपारा निवासी किरण बाई नेताम के रूप में हुई जो की पिछले 4दिनों से अपने घर से गायब थी वही मामले पर बालोद पुलिस मृतक महिला का पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई…?