प्रदेश रूचि


महाशिवरात्रि में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए यातायात विभाग ने इन जगहों पर बनाये पार्किंग

बालोद-18 फरवरी को महाशिवरात्री के पावन अवसर पर दार्शनिक स्थलों, मंदिरो में आवागमन अधिक होने और भीड़-भाड़ होने की संभावनाओ को देखते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल चिन्हांकित किया गया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में अगामी 18 फरवरी को बालोद शहर के दशोदी तालाब जलेशवर महादेव मुख्य मार्ग के किनारे होने से भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए कृषि उपज मंडी बालोद में वाहनो की पार्किंग के लिए चयनित किया गया है। झलमला गंगा मैय्या मंदिर में भी महाशिवरात्री के दिन अवागमन अधिक होने से गंगा मैय्या समिति झलमला द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल चयनित किया गया है। कपिलेशवर मंदिर बालोद से श्रद्वालुओं के द्वारा पैदल यात्रा कपिलेशवर मंदिर बालोद से निकलकर भोलापठार पर्रेगुडा (करहीभदर) जाने वाले पैदल श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रा के सामने एवं पीछे चारपिया वाहनों से पेट्रोलिंग किया जाना एवं यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई जानी है। कमरौद मेला (जगनाथपुर सांकरा) में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्वालुओं के भीड़-भाड़ को देखते हुए निर्धारित समिति द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल बनाया गया है। महाशिवरात्री पर्व पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु आम जनों एवं श्रद्वालुओं से बालोद पुलिस अपील करता है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनों की पार्किंग करे एवं पैदल यात्रा के दौरान निर्धारित बाए साइड में चले यातायात नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!