बालोद 23 फरवरी को राजधानी रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर बुधवार को गुरुर नगर स्थित विधायक संगीता सिन्हा के निवास पहुचे कांग्रेस के कद्दावर और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव में पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गर्व का पल बताया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि बचपन से सुनते देखते रहे है कि अधिवेशन शिमला, बैंगलोर, कलकत्ता में होते रहे है। कुछ दिनों पहले उदयपुर और दिल्ली में अधिवेशन हुआ था, वहां जाने का मौका मिला। आजादी के 75 साल छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय अधिवेशन का मौका मिलना बड़ी जिम्म्मेदारी है। बड़ा गर्व का विषय है। इस मौके पर पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा, कोको पाढ़ी, पीयूष सोनी, प्रशांत बोकडे, सुमीत राजा राजपूत, तामेश्वर साहू, सादिक अली, किशोर साहू, सहित तमाम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
देखे वीडियो
विचार मंथन के बाद प्वाइंट्स तैयार करेंगे-
टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर का है, सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नही हैं। हम सबका सौभाग्य है, की छत्तीसगढ़ को मौका मिला। ऑल इंडिया कांग्रेस अधिवेशन में सबकी जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। अखिल भारतीय स्तर की समितियां बनी हुई हैं। जो विचार मंथन के बाद प्वाइंट्स तैयार करेंगे। उनको ड्राफ्टिंग के माध्यम से सम्मेलन में रखा जाएगा। उन्हें फिर पारित किया जाएगा। कृषि, फॉरेन अफेयर्स, रोजगार को लेकर उपसमिति होगी, ऐसी विभिन्न चीज़ों को लेकर उप समितियों का गठन किया गया हैं। फिर ड्राफ्टिंग कमेटी के माध्यम से इसे अधिवेशन में प्रस्तुत किया जाएगा। और अगर सभा मे उपस्तिथ सदस्य अगर उसे स्वीकार करते है तो वो प्रस्ताव के रूप में पारित किया जाएगा।
व्यवस्था की सबको जिम्मेदारी दी गई- सिंहदेव
मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि पूरे देश से पीसीसी के सदस्य, एआईसीसी के सदस्य, सांसद, मंत्री, विधायक, पुर्व मंत्री सहित चिन्हांकित कर के लोगो को आमंत्रित किया गया है। इस अधिवेशन में उन्ही लोगो का एंट्री है जो डेलीगेट्स के रूप में चिन्हांकित हैं। राज्य स्तर पर भी जो जवाबदारियां मिली है, उसमें भी उपसमितियां बना दी गई हैं। स्वागत समिति है, और स्वागत समिति के साथ भोजन की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, स्वास्थ्य की व्यवस्था साथ ही अन्य पहलू जो सम्मेलन के रहते है, सारी बातों को रहने की व्यवस्था की सबको जिम्मेदारी दी गई हैं। जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों, पीसीसी के पदाधिकारियों में हमारे जिला स्तर के पदाधिकारियों में जवाबदारियां बांटी जाएगी।