ट्वीट वार..जीएसटी की बकाया राशि को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट..रमन सरकार का अपराध जनता कभी माफ नई करेगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी की बकाया राशि को लेकर राज्य सरकार और केंद्र के बीच एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कहा, “ट्रबल इंजन” ने 2017 में केंद्र सरकार के दबाव में GST बिल पर ऐसी शर्तों के तहत स्वीकृति दे दी जो पूर्णतः राज्य के हितों के विरुद्ध थी। उसका दुष्परिणाम है कि राज्य को 6000 करोड़ प्रतिवर्ष की क्षति हो रही है। रमन सरकार का यह अपराध क्षमायोग्य नहीं है, जनता कभी माफ नहीं करेगी।