बालोद- स्वास्थ्य कर्मचारी कर्मचारियों ने अपनी लंबित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को सामुहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांग पर ध्यानाकर्षण किया। इस दौरान जिला स्तर पर सभी कर्मचारी एकत्रित होकर रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा। स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को असुविधा से बचाने वैकल्पिक इंतजाम करने का दावा भी किया है।
जिला अस्पताल में 90 कर्मचारी अवकाश लेकर गए हड़ताल पर
जिला अस्पताल में करीब 90 कर्मचारी बुधवार को अवकाश लेकर हड़ताल में हैं। इन्हीं कर्मचारियों के भरोसे जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज मिल पाता है। इस हड़ताल के कारण मरीजों की जांच और इलाज व्यवस्था चरमरा गई हैं ऐसे में मरीजों के साथ परिजनों को भी हलाकान होना पड़ा।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश सोनबोईर ने बताया कि इन मांगों को लेकर पहले भी शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अब तक मांगों पर कोई आश्वासन नहीं मिला इस कारण बुधवार को सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर गए है।
समान वेतनमान का मिले लाभ
इस संबंध में पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर में स्वास्थ्य स्टाफ की कमी के चलते संविदा व अनियमित कर्मचारी रखे गए हैं, जो दिन-रात काम करके मरीजों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में इनका मांग है कि समस्त दैनिक वेतन भोगी, संविदा अनियमित जीवनदीप समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को शासन के घोषणानुसार नियमितीकरण का आदेश जारी कर समान कार्य के समान वेतन का लाभ दिया जाए। इसके साथ ही जोखिम भत्ता एवं रेडियेशन भत्ता दिया जाए, इसके साथ ही स्टफ नर्सों की पूर्वानुसार 3-4 अग्रिम वेतनवृद्धि का दिया जाना चहिए।
जिला अस्पताल में यह सेवाएं प्रभावित
जिला अस्पताल में करीब 90 कर्मचारी हड़ताल पर गए है। साथ ही अस्पताल में लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक,रेडियो ग्राफर,फार्मिस्ट, लिपिक वर्गीय,ग्रामीण स्वास्थ्य सयोजक,सीएचओ,चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं। वाहन चालक भी अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं ऐसे में एंबुलेंस सेवाएं भी प्रभावित रही। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रमेश सोनबोइर,उपाध्यक्ष राजेश साहू,मनिका साहू,सिहारे, सचिव श्याम सुंदर देवांगन, महामंत्री नीरज,कोषाध्यक्ष रोशन सोनकर, सगठन सचिव एसएस गंधर्व सहित बड़ी सँख्या में कर्मचारी शामिल रहे।