बालोद- कार और अन्य वाहन चोरी करना चोरों के लिए आम बात है। अब तो घर के पास खड़े ट्रैक्टर पर भी चोर हाथ साफ करने लगे हैं। मामला हैं गुरुर थाना क्षेत्र हितेकसा का हैं। पुलिस ने 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। ग्राम कंकालिन निवास कन्हैया लाल साहू ने पुलिस को बताया की खेती किसानी का काम करता हूं, मेरे पिता दशरथ लाल साहू पिता स्व0 परसराम साहू के नाम पर पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 24 एस 6550 जिसका चेचिस नंबर T05396383BL एवं इंजन नंबर E3672075 है जिसे बालोद से मई वर्ष 2022 में खरीदा था , जिसका उपयोग किसानी कार्य के लिए कर रहे थे कि 08 फरवरी को सुबह 05 बजे किसानी कार्य हेतु हितेकसा गया था वहां से लगभग 11 बजे दिन में वापस आया और ट्रेक्टर को ट्राली सहित ड्रायवर मनोज उइके के घर के सामने रोड किनारे खड़ी कर मै घर आ गया । सुबह 9 फरवरी को सुबह साढ़े03 बजे ड्रायवर मनोज उइके के घर के पास जाकर देखा तो जहां पर ट्रेक्टर को खड़ी किया था वहां पर नहीं था ,ट्राली खड़ा हुआ था, मुंडी ( इंजन) नहीं था, तब मै आसपास पुछताछ एवं पता तलाश किया , जो ट्रेक्टर मुंडी( इंजन) का कोई पता नही चला । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 08 एवं 09 फरवरी के दरम्यानी रात को पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 24 एस 6550 कीमती 6 लाख रूपये रंग नीला को चोरी कर ले गया है
- Home
- वारदात :- किसान सुबह से गये थे खेत…वापस आकर देखे तो घर के पास खड़े ट्रेक्टर गायब..अज्ञात चोरों के खिलाफ गुरुर थाने में हुई शिकायत