गुरुर। आम आदमी पार्टी जिला बालोद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिकाओं के धरना प्रदर्शन स्थल पर जाकर समर्थन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी बालोद के जिलाध्यक्ष कमल कांत साहू ने कहा कि जो सरकार मानवीय संवेदनाओं का ख्याल नहीं रखती है उन्हे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं सहित सभी का ध्यान रखा जाएगा और उचित वेतनमान का निर्धारण किया जाएगा । जिस तरह दिल्ली में वेतनमान निर्धारित कर सभी के लिए सम्मानजनक व्यवस्था प्रदान की गई है वैसी ही व्यवस्था आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने पर छत्तीसगढ़ में भी दी जाएगी। सभा को संबोधित करते हुए चोवेंद्र साहू ने कहा कि महिलाओं का संगठन और उनकी मांगे जायज है जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है ऐसी स्थिति में सरकार को बदलना ही होगा और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना होगा।
धरना स्थल पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम नारेबाजी करता हुआ आंगनबाड़ी सहायिकाओं के समर्थन में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर आप पार्टी के रमन कुमार साहू, बालक साहू, रामस्वरूप बनपेला, कुलदीप घनेकर, भरत भूआर्य, गौकरण साहू,चैतन्य,संत राम साहू,पूनम चंद साहू, गिरवर दास मानिकपुरी, योगेश विश्वकर्मा, डोमेंद्र साहू, देवल साहू,नंदकुमार रावटे, डॉ. पूरण लव सिन्हा,सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिकाओं में कल्याणी साहू, दुर्गा लावत्रे के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने भाग लिया।