बालोद – आज पुरे देशभर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 26 का पर्व उमंग, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ..इस पर्व पर बालोद जिले सहित देश और प्रदेश से जश्न की कई तस्वीरें भी सामने आई…लेकिन इस बीच बालोद जिले के जिला मुख्यालय में देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी कहलाने वाली भाजपा के जिला कार्यालय से जो तस्वीर सामने आई है वह न केवल जिले बल्कि प्रदेश के लिए बेहद अपमानजनक है
बालोद जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा था..लेकिन इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष द्वारा ही उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया..मामला यही नही रुका तिरंगा झंडा को उल्टा फहराने के बाद मौके पर स्थित सभी भाजपाइयों ने राष्ट्रगान भी पूरा गाया लेकिन इस दौरान किसी की भी नजर झंडे पर नहीं पड़ी और उल्टा झंडा आसमान में लहराता रहा और भाजपाइयों को अपनी गलती का एहसास भी नही, और अपने इस ध्वजारोहण की तस्वीरे भी बकायदा सोशल मीडिया में वायरल किया गया । मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगो ने भी इस उल्टा तिरंगा फहराने के मामले में अब भाजपा जिलाध्यक्ष के इस कृत्य को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रध्वज के इस अपमान को दंडनीय बताया जा रहा है ।
भारत का तिरंगा झंडा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, लेकिन भाजपा के जिम्मेदार पदों में पदस्थ पदाधिकारी को शायद पता नही राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराना या फिर उसका अपमान करना कानूनन जुर्म है बहरहाल देखना होगा इस पूरे मामले में ये पूरा मामला आगे क्या मोड़ लेती है गणतंत्र दिवस जैसे मौके पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने वालो पर स्थानीय प्रशासन आगे किस तरह की कार्यवाही करती है
हो सकती है कार्यवाही
राष्ट्रीय ध्वज को अगर उल्टा फहराना या फिर अन्य किसी तरह से अपमान किया जाता है तो कानूनन जुर्म है. इस संबंध में सजा का प्रावधान है, जो कि मामला दर्ज करने के साथ 3 साल की सजा तक भी हो सकती है राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का भी प्रावधान है
One thought on “*देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के जिला कार्यालय में हुआ तिरंगे का अपमान, भाजपा जिला कार्यालय में फहराया उल्टा तिरंगा.हो सकती है कड़ी कार्यवाही*”