बालोद जिले के कुसुमकासा चौक मैं वीरांगना कोया लया टीम के नेतृत्व में ग्राम करियाटोला और गुजरा के बच्चो द्वारा राहगीरों को सविधान की चिट्ठी देकर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी चिट्टी के माध्यम से बताया की 26 जनवरी 1950 से हमारे देश में सविधान को लागू किया गया जिसमें भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बना । जिसने भारत में एक समान मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य का अधिकार सभी नागरिकों को दिया
सभी बच्चों द्वारा सविधान से हुए परिवर्तन को दर्शाया जिसमें
बच्चे राष्ट्रपति प्रधानमंत्री , अंबेडकर डॉक्टर जैसे अन्य प्रोफेशन को धारण करके लोगों को उधारण दिया शिक्षा के महत्व को समझाया और शिक्षा को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया बच्चे सविधान की मौलिक अधिकार प्राप्त शिक्षा के अधिकार को दर्शाती हुए बच्चे डॉक्टर, राष्ट्रपति ,सैनिक जैसे अन्य प्रोफेशन को दर्शाया संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भी दर्शाया गया सभी बच्चों ने मिलकर मौलिक कर्तव्य मौलिक अधिकारों का पोस्टर के माध्यम से जय संविधान का नारा देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
छोटा सा संदेश लोगों को चिट्ठी के माध्यम से की हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें, संविधान को समझें और स्वयं की भागीदारी करते हुए नए परिवर्तन के साथ भारत के प्रगति में सहयोगी बने सितु श्याम(शिक्षक कांकेर), दीप्ति साहू (नेशनल खिलाड़ी डोंडिलोहारा) नीलिमा श्याम (सामाजिक कार्यकर्त्ता)आयशा परवीन, पंकज यादव, माधवी चुरेंद्र , खुशी ठाकुर, नीलम,डिंपल उइके, खिलेश्वरी यादव, भूमिका नागवंशी, रेशमी भुआर्य, टिकेश्वरी भुआर्य , इत्यादि समिलित थे।