बालोद- जिले के पीएससी उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब इन्हें राज्य सेवा परीक्षा- 2022 में शामिल होने के लिए अपने घरों से 2 या 3 दिन पहले नही निकलना पड़ेगा। इस साल पीएससी एग्जाम में शामिल होने वाले युवा जिले में ही परीक्षा देंगे। परीक्षा देने के लिए उन्हें दूसरे जिलों में नहीं जाना होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सेवा परीक्षा के तहत प्रीलिम्स 12 फरवरी को होगी। उल्लेखनीय हो कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस साल उम्मीदवारों को बड़ी राहत दे रहा है। परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। जिले में कुल 11 एग्जाम सेंटर बनाये गए है। जिसमे जिले सहित अन्य जगहों के भी 2 हजार 700 उम्मीदवार शामिल होंगे। जिन्होंने भी बालोद सेंटर का चयन किया होगा, वे जिले में एग्जाम देंगे। आपको बता दे कि जिले में 25 सितम्बर 2022 को प्यून के लिए भी एग्जाम हुए थे, जिसमें 22 केंद्र बनाए गए थे।
11 सेंटर बनाये गए
जिले में शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी कॉलेज बालोद, शासकीय आईटीआई बालोद, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आमापारा बालोद, शासकीय आदर्श बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल बालोद, शासकीय बुनियादी हाईस्कूल पाररास बालोद, शासकीय हाईस्कूल जुंगेरा, शासकीय हाईस्कूल झलमला, गुरुकुल हाईस्कूल विद्यापीठ बालोद, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल गंजपारा बालोद एवं महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद कुल 11 केंद्र बनाए गए है।
सबसे ज्यादा नायब तहसीलदार के लिए हैं 70 पोस्ट-
पीएससी की ओर से इस साल राज्य सेवा परीक्षा 210 पदों के लिए ली जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को दो पालियों में होगी। इस बार भी डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 पोस्ट हैं। लेकिन डीएसपी के पदों की संख्या कम हुई है। इस बार केवल आठ पद ही डीएसपी के हैं। सबसे ज्यादा नायब तहसीलदार के लिए 70 पोस्ट है। इसके अलावा छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी. सहायक संचालक (छग राज्य संपरीक्षा). जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जिला जेल, रोजगार अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक, सहकारी निरीक्षक व सहकारी विस्तार अधिकारी और सहायक जेल अधीक्षक समेत अन्य पद शामिल हैं।