बालोद- नगर के नवकार इलेक्ट्रानिक्स मोबाईल के प्रोपराइटर प्रमोद नाहटा से टीवी क्रय संबंध मे जन चौपाल मे प्रभारी अधिकारी को ग्रामीण ने शिकायत करते हुए आवेंदन सौपा है। आवेंदन के माध्यम से शिकायतकर्ता ग्राम बेलमाण्ड निवासी हरिराम पिता पुसऊ राम साहू ने बताया कि 3 नवंबर 2021 को नवकार इलेक्ट्रानिक्स मोबाईल बालोद से एक वर्ष गारंटी दिया गया एलईडी टीव्ही मॉडल 32इंच का 32 एलके 536 बीपी टीव्ही जिसकी कीमत 18 हजार 500 रुपये का क्रय किया था। एडवांस में 5 हजार रुपये देकर टीव्ही ले आया। शेष रकम फसल कटने व व्यवस्था हो जाने के बाद देने की बात तय हुई थी। कुछ समय के बाद पुनः 5 हजार नगद और जमा कर दिया गया। इस तरह कुल 10 हजार जमा कर किया गया है। शेष रकम 8 हजार 500 देना बाकी था।
लेकिन इस बीच टीव्ही खराब हो जाने पर सुधारने के लिए उक्त दुकानदार के पास ले गया। तो दुकानदार ने कहा कि तेरा टीव्ही बेच दिया, अब इसके बारे मे कोई चर्चा नही करना है। शिकायतकर्ता ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए आर्थिक और मानसिक क्षति से बचाने न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैं।