बालोद- बालोद जिला के ग्राम भैंसबोड़ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में इन दिनों छात्राओं के अचानक बेहोश जैसे होकर जोर जोर से चिल्लाने का मामला सामने आया है,इस दौरान छात्राएं अजीब हरकत भी करती है..स्कूल के प्रार्थना स्थल और क्लास रूम में छात्राएं अचानक बेहोश हो रही है,,फिर थोड़ी देर वे सामान्य हो जाते है,पिछले दो तीन दिनों से ऐसा हो रहा है,,अब तक 10 से भी अधिक छात्राएं बेहोश हो चुकी है.. इस घटना से गांव व स्कूल में हड़कंप मच गया है,लगातार हो रही इस घटना से अन्य स्कूली छात्राएं, शिक्षक व पालकगण भी परेशान है. स्कूल प्राचार्य के मुताबिक 9 माह पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है..छात्राएं क्यो बेहोश हो रही है, घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी किसी को नही.
हालांकि मामले की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में पहुचे और बेहोश हुए छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच की गई वही सीएमएचओ ने इस घटना को जहां साइकोलॉजी का कारण बताते दिखे औऱ जांच के बाद ही वास्तविक कारण बताने की बात सीएमएचओ द्वारा कही गई वही मामले की गंभीरता को देख स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में पहुंचकर स्कूल स्टाफ और छात्राओं के साथ कॉउंसलिंग कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया और डॉक्टरों की टीम ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए मन मे किसी भी प्रकार के भय या गलतफहमी न पालने को सलाह देते नजर आए वही डॉक्टरों के द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित किये जाने के बाद छात्राएं भी खुद को स्वस्थ महसूस करते दिखे बहरहाल सभी स्कुली छात्राओं के स्वास्थ्य बेहतर होने की बात सामने आ रही है।