बालोद-बालोद जिला मुख्यालय के शासकीय आईटीआई के सामने जुर्रीपारा तांदुला बांध पहुंच मार्ग पर लोगों को डरा धमका रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गाय है।पुलिस ने बताया की 21 जनवरी को लोगों व मुखबिर से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 11.5 इंच लंबा व 1.5 इंच चौड़ा स्टील के चाकू को जब्त किया गया। आरोपी निपानी का रहने वाला है।
यह जुर्म अजमानतीय होने की वजह से ज्युडिशियल रिमांड पर आरोपी को भेजा गया। पुलिस के अनुसार एक माह के अंदर आर्म्स एक्ट के तहत चार प्रकरण में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके पहले पुराना नगर पालिका कार्यालय के सामने नयापारा में स्टील का फरसा लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे राहूल उपाध्याय ऊर्फ लाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।