दुर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा आम नागरिको से अपील की गई है की आपके आसपास कोई भी वाहन चालक जो जानबुझकर यातायात नियमों का उलंघन कर दुसरो का जान जोखिम मे डालने का काम करता है उसकी शिकायत दुर्ग पुलिस के किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफॉम मे संबंधित का वाहन नम्बर के साथ विडीयो बनाकर भेजे या यातायात हेल्पलाईन नम्बर 94791-92029 पर व्हाटसप करने की अपील की गई है।
जिस पर सोमवार को दुर्ग पुलिस के ट्वीटर पेज पर बस क्रमांक सी.जी 08 एम 0301 जो दुर्ग से राजनांदगांव प्रतिदिन सवारी लाने ले जाने का कार्य करती है जिसके चालक संजु साहू के द्वारा शिवनाथ नदी ओव्हरब्रिज के उपर बस चलाते हुए मोबाईल का उपयोग करते पाया गया जिस पर मालिक को सूचीत करते हुए यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाकर उप पुलिस अधीक्षक( यातायात )श्री सतीष ठाकुर ,उप निरीक्षक संकंल्प राय की उपस्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, खतरनाक ढंग से वाहन चलान के तहत कार्यवाही की गई और वाहन चालक के लाईसेंस को निलंबन के लिये परिवहन विभाग को भेजा गया।
बस चालक द्वारा वाहन चलाते मोबाईल का प्रयोग के विडीयो के आधार पर की गई कार्यवाही।
दुर्ग पुलिस की अपील
यातायात पुलिस दुर्ग शहर के सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि आपके आसपास भी इस प्रकार के कोई जानबूझकर लापरवाही करते हुए वाहन चलाता है तो इसकी जानकारी यातायात हेल्पलाइन नंबर 94791 92029 या दुर्ग पुलिस के फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूट्यूब किसी भी पेज पर आप शिकायत कर सकते हैं जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।