बालोद- बालोद जिलापंचायत के पूर्व सभापति भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा की छत्तीसगढ़ में जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनी है तब से चारों तरफ अवैध कारोबार के चलते छत्तीसगढ़ में अशांति ,भय और आतंक का माहौल है अवैध कारोबार में संलिप्त लोग बेखौफ होकर अपना अनैतिक कृत्य में लगे हुए हैं, गुंडरदेही विधानसभा में तो खुद कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुले रूप में सार्वजनिक मंचों में धरना देकर गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद पर अवैध कारोबारोबारियों को संरक्षण देने व अवैध उगाही का आरोप लगा रहे हैं।
जिला पंचायत बालोद के पूर्व सभापति एवं भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा कि अब स्थिति ये आ गई है की कांग्रेस पार्टी के लोग ही अपने विधायक पर खुलेआम लेनदेन का आरोप लगा रहे हैं। अभिषेक शुक्ला ने कहा जब मैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों के परिपालन में एवं जनसम्पर्क दौरे में क्षेत्र की जनता के बीच जाता हूं तब ग्रामीणजन मुखरता से कहते हैं की जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जुआं, सट्टा, रेत और शराब का अवैध कारोबार चरम सीमा में पहुंच गया है। शराब बंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ही इस क्षेत्र के देवरी में नई शराब दुकान खोल दिए हंै। ग्रामीण महिलाएं गांव-गांव में अवैध शराब विक्रय से बहुत ज्यादा परेशान हैं गांव के बच्चे शराब की आसानी से उपलब्धता के चलते नशा के आदि हो रहे हैं ग्रामीण जन ये भी कहते हैं की इस तरह के अवैध कारोबार को संचालित करने वालों को स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद का संरक्षण प्राप्त होता है कितने बार शिकायत करने के बाद भी अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद है। कोई कार्यवाही नही होती। जुआं सट्टा और गांव गांव में बिकने वाले अवैध शराब से पूरे गांव में अशांति महौल है।
अभिषेक शुक्ला ने विधायक कुंवर सिंह निषाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जनता की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में अक्षम हैं गांव-गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और विधायक कमीशनखोरी में व्यस्त हैं सत्ता के मद में इतने मशगूल हैं की वो अपने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रशासनिक अधिकारियों के मार्फत अवैध वसूली करवा रहे हैं। आज इसी अवैध वसूली का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है पटवारी से लेकर उपर तक के अधिकारी आम जनता का काम बिना लेनदेन के नहीं करते जिसके कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी।