बालोद-घर से जेवरात नकदी या अन्य सामानों की चोरी की बाते अब आम हो चली है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र में बकरी मुर्गी या पालतू पशुओं मामले भी सामने आने लगी है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया बालोद जिले के तमोरा गांव में जहां के एक ग्रामीण ने 55 बकरियों को घर के भीतर पशु आवास में रखे थे जहां से करीब 90 हजार रुपये की कीमत वाली 20 बकरियों को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया
पूरे मामले में ग्रामीण बलराम यादव ने बताया कि वह पेशे से खेती किसानी व बकरी पालन का काम करता है ।और उसके पास 55 नग बकरी- बकरा था जिसे उनके चाचा धनुष यादव चराने का काम करता है और रोजाना की तरह घटना के दिन भी उनके चाचा ने बकरियों को सुबह 10.00 बजे घर से निकालकर चराने के लिये ले गए और शाम 05.00 बजे घर से लगे कोठा (पशु आवास) में वापस लाकर रखे थे । इस दरम्यान दिनांक 15.01.2023 के देर रात करीब 01.55 को उनके पड़ोसी ननकू राम निषाद द्वारा आवाज देकर चिल्लाया कि तुम्हारी बकरी को चोरी कर ले जा रहा है जिसके बाद बलराम और उनके बड़े भाई बाल चरण, छोटे भाई नरेश यादव एवं पूरे परिवार वाले उठे तब देखा तो एक सफेद रंग की सुमो कार में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोठा में रखे 55 नग बकरी- बकरा में से 20 नग बकरी को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जा रहे थे । इस बीच शिकायतकर्ता और उनके भाइयों ने मिलकर सूमो का पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया लेकिन रात को घनघोर अंधेरा होने के कारण गाड़ी का भी नंबर नही देख पाए वही मामले को लेकर ग्रामीण बलराम ने बालोद थाने में चोरी की शिकायत भी की है तो वही बालोद पुलिस पूरे मामले में ipc के धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट चुकी है ।