प्रदेश रूचि


*बालोद जिला मुख्यालय स्थित आखिर ऐसा क्या हुआ लोग अचानक रुके और जय जय श्रीराम कहते नजर.. देखे ये खबर*

 

बालोद। बालोद जिले जीवनदायिनी के रूप में माने जाने वाली तांदुला नदी के तट पर सोमवार को उस समय लोगो का हुजूम लग गया जब नदी में एक नाव पर भगवान राम, लक्ष्मण और मां सीता की के स्वरूप में बैठे थे और इन तीनो को एक नाविक अपने नाव को खोते नदी किनारे ले जा रहा था। जिसके बाद कुछ लोग हाथ जोड़े नजर आए तो कुछ भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते नजर आए

 

दरअसल यह अवसर था निषाद समाज के द्वारा आयोजित भक्त गुहा निषाद जयंती का…जिसका आयोजन इसी नदी के किनारे स्थित मंदिर परिसर में किया जा रहा था,,नदी के बीचों बीच इस आकर्षक झांकी को देख पास से गुजरने वाले हर किसी के पैर ठिठक कर रुक गए,,और लोगो ने रुककर इस झांकी का आनंद लेते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!