प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*24 दिनों तक चले क्रिकेट का महासंग्राम हुआ खत्म..रोमांचक मुकाबले में इस शानदार शॉट के साथ सुपरकिंग्स ने जीता 2023 का खिताब…देखे वीडियो और पूरी खबर*

 

बालोद- बालोद जिले के सरयुप्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में करीब 21 दिनों तक चले जिले का सबसे बड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता बालोद प्रीमियर लीग सीजन 5 का समापन हो चुका है गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा आयोजित बालोद प्रीमियर लीग सीजन 5 के इस फाइनल मैच मे बालोद सुपर किंग्स ने बालोद स्ट्राइकर को एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर 2023 के बीपीएल सीजन 5 के विजेता बन गया है वही गुड मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने विजेता टीम को 1लाख 71 हजार व उपविजेता टीम को 1 लाख 11 हजार रुपये नकदी व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

देखे पूरा वीडियो और चैनल को करे सब्सक्राइब 👇👇👇👇

 

 

बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 24 दिसंबर को हुआ था जिसमे आईपीएल की तर्ज पर टीम के ओनरो द्वारा ऑक्शन के माध्यम खिलाड़ियों की बोली लगाकर टीम बनाई गई थी जिसमे जिले के शहर व ग्रामीण इलाकों से खिलाड़ियों इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था इस टूर्नामेंट में में कुल 9 टीमो को शामिल किया गया था जिसमे बालोद सुपरकिंग्स व बालोद स्ट्राइकर की टीम ने फाइनल तक पहुंच पाई थी वही शनिवार को हुए इस फाइनल मैच में बालोद सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था 15-15 ओव्हरो के निर्धारित इस मैच में सुपरकिंग्स ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बालोद स्ट्राइकर को 106 रनों पर रोक दिया वही 107 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी बालोद सुपरकिंग्स की टीम की शुरुआत भी बहुत अच्छी नही रही और लगातार विकेटों का पतन जारी रहा और 6 विकेट बहुत जल्दी जल्दी गिर गए इस बीच प्रवीण कुमार और प्रियंक।राजपूत ने पारी को संभालते हुए अपने नाबाद पारियों के बदौलत मैच को ओवर में जीत लिया इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए भूपेश साहू को मैन ऑफ द मैच से पुरष्कृत किया गया वही पिछले 3 सालों तक विजेता रहने वाली बालोद चैलेंजर की टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई लेकिन इस टीम की ओर दीपक देवांगन ने पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन में 126 बनाकर 19 विकेट लिए जिसके लिए इन्हें मेन ऑफ द सीरीज से पुरष्कृत किया गया । वही इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता गुडमार्निंग क्लब के अध्यक्ष विनोद बंटी शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रकांत राणा,मनीष पाठक,अंचल साहू ने बताया कि बालोद जिले में आयोजित इस टूर्नामेंट को आईपीएल की तर्ज पर कराया जाता है और इस मैच के माध्यम से जिले के कई क्रिकेट प्रतिभा भी उभरकर सामने आये है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!