प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यहाँ शिक्षकों को कराया गया गणित प्रशिक्षण..इन जगहों से शामिल हुए शिक्षक*

बालोद-  राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मूलभूत गणितीय संक्रियाओं पर विशेष बल दिया गया है। इसके अनुरूप शिक्षकों की गणितीय अवधारणा को स्पष्ट करने हेतु डाइट प्राचार्य डॉ रजनी नेल्सन के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में बीआरसी भवन बालोद में 9 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक गणित विषय का प्रशिक्षण कराया गया। अधिकांशतः यह देखा गया है कि विद्यार्थी गणित विषय के प्रति अरुचि एवं भय प्रदर्शित करते हैं। विषय के प्रति काल्पनिक पूर्वाग्रह को दूर करने हेतु यह अति आवश्यक है कि गणित शिक्षकों की अस्पष्ट धारणाओं को स्पष्ट किया जाए। 5 दिवसीय प्रशिक्षण में प्राकृत ,पूर्ण एवं पूर्णांकों पर मूल संक्रियाएं , वर्ग ,वर्गमूल, घात एवं घातांको के नियम बीजीय व्यंजक, समीकरण , अनुपात ,ब्याज ,क्षेत्रमिति एवं ज्यामिति अवधारणाओं पर आधारित विभिन्न गतिविधियां कराई गई। “”खेल द्वारा गणित “” के अंतर्गत कई गणितीय अवधारणाओं को स्पष्ट कराने का प्रयास स्रोत शिक्षकों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सीखने के प्रतिफलो, ब्लूम वर्गिकी ,ब्लूप्रिंट ,रुब्रिक्स एवं 6 C’s पर डाइट के अकादमिक सदस्यों द्वारा विस्तार से बताया गया। प्रभावी शिक्षण अधिगम हेतु शिक्षकों को बाल मनोविज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक है।

इस की प्रतिपूर्ति हेतु विभिन्न बाल सुलभ प्रवृत्तियों का उदाहरण देकर अकादमिक सदस्यों द्वारा बताया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में विकास खंड शिक्षा अधिकारी बालोद  बसंत कुमार बाग जी उपस्थित रहे ,उन्होंने अपने उदबोधन में गणित को रुचिकर रूप से सीखने की बात कही । उन्होंने शिक्षकों से पृष्ठपोषण भी प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान  जितेन्द्र गजेंद्र ,बी.आर. सी. सी बालोद का विशेष सहयोग रहा। गणित प्रशिक्षण में स्रोत शिक्षक के रूप में  विवेकानंद दिल्लीवार सीएससी कुथरेल , खिलेश्वर गंजीर ,शिक्षक शासकीय अंग्रेजी माध्यम पूर्व माध्यमिक शाला डौंडीलोहारा एवं  विनय कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सकरौद उपस्थित रहे।

 

प्रशिक्षण की समन्वयक डाइट में पदस्थ  अनुजा मुरेरकर , व्याख्याता की उपस्थिति पूरे प्रशिक्षण के दौरान रही। संस्थान के अकादमिक सदस्य नदीम मोहम्मद सहायक प्राध्यापक , आरके चंद्रवंशी, व्याख्याता , वी.बी.आर. भीमूर्ति ,व्याख्याता ,  चाइना सेन, व्याख्याता एवं डॉ वंदना सिंह, व्याख्याता उपस्थित रहे। शिक्षकों के उत्साहपूर्ण सहभागिता से गणित प्रशिक्षण की उपादेयता सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!