रायपुर, छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड की बढ़ती दिलचस्पी के बाद राज्य में फिल्म सिटी निर्माण की लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. रायपुर के पड़ोसी जिला महासमुंद में संस्कृति मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने लोकेशन देख लिया है. एक ही जगह पर 250 एकड़ से अधिक जमीन देखी गई है. इसी लोकेशन में फिल्म सिटी निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है!
छत्तीसगढ़ सरकार फिल्म को बढ़ावा देने के लिए महासमुंद जिले में फिल्म सिटी बनाने जा रही है.इसके लिए राज्य सरकार ने महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में फिल्म सिटी बसाने का प्लान बनाया है. छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्निशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने महासमुंद विकासखण्ड के बिरबिरा में फिल्म सिटी के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया है.
कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के कई मशहूर कलाकारों को सब्जी बेचने के अलावा फुटपाथ पर दुकानें लगानी पड़ी थीं। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ अन्य युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इससे यहां के टेक्नीशियंस, स्टूडियो और कलाकारों को भी काम मिलेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के पर्यटन, संस्कृति के साथ होटल उद्योग, स्थानीय फिल्मकार व निर्माता को लाभ मिलेगा। इधर नई फिल्म नीति के लागू होने से फिल्म जगत में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माता और कलाकारों का कहना है कि इससे केवल छत्तीसगढ़ी फिल्में ही नहीं, बल्कि बाहर के निर्माता भी यहां अन्य भाषा की फिल्में बना सकेंगे।
संस्कृति मंत्री ने किया साइट विजिट
दरअसल बुधवार को महासमुंद जिले के बिरबिरा गांव में फिल्म सिटी बनाने को लेकर संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ संस्कृत मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे थे. उन्होंने पूरे इलाके का निरीक्षण किया है. साइट विजित में में इस इलाके में 250 एकड़ जमीन चिंहित किया गया है. ये लोकेशन नया रायपुर के भी करीब है इस लिहाजा फिल्मी सितारों के लिए ये जगह ठीक हो सकती है. छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बातचीत के दौरान फिल्म सिटी निर्माण की जानकारी दी है.
क्यों किया गया महासमुंद का चयन :
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने बताया कि “यहां राजस्व की लगभग 250 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4 से 5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर, ऐतिहासि पर्यटन स्थल सिरपुर, कोडार जलाशय, बारनवापारा सहित अन्य पर्यटन स्थल के समीप है. जिसके कारण इस जगह का चयन किया जा रहा है. फिल्म सिटी बनने के बाद आसपास के पर्यटन स्थलों को भी काफी बूम मिलेगा.” आपको बता दे कि फिल्म नीति के तहत फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और रियाल्टी शो और डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण. फिल्मांकन के सुविधा और प्रोत्साहन का प्रवधान भी किया गया है!