बालोद/देवरीबंगला – महिला एवं बाल विकास मंत्री के गृह जिलों में आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति बेहद खराब है। एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना देवरी के अंतर्गत ग्राम परसाडीह (सु) के तीनों आंगनबाड़ी केंद्र समस्याग्रस्त है। केंद्र क्रमांक एक में दिखावे के लिए सीट लगा दी है। सेप्टिक टैंक का निर्माण नहीं हुआ है। बच्चे शौच के लिए बाहर खेत में जाते हैं। केंद्र में 18 बच्चे हैं। पंच पार्वती ठाकुर व शांता ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी में टीकाकरण एवं गर्भवती की जांच होती है। केंद्र में एक अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है।
केंद्र क्रमांक 2 असुरक्षित :- ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 मैं साल भर पहले टाइल्स लगाए गए थे। टाइल्स उखड़ कर गिर रहे। इससे बच्चे असुरक्षित है। सरपंच पुष्पा साहू ने बताया कि टाइल्स उखड़ कर गिरने की जानकारी विभाग को दी गई है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र क्रमांक 2 में सोख्ता गड्ढा भी नहीं बना है। इससे गंदा पानी केंद्र के पास जमा हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में 19 बच्चे हैं।
पंखा लगा है पर बिजली नहीं :- केंद्र क्रमांक 3 का भवन नया है भवन में पंखा लगा दिया वह भी बंद है। आज तक मीटर नहीं लगाया है। पंचायत ने हैंडपंप में मोटर डालकर केंद्र में पेयजल की व्यवस्था की है। अभी अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिया गया है। केंद्र में 24 बच्चे हैं। उपसरपंच डोमारसिंह ठाकुर, पंच मालती साहू, कुसुमबाई, विष्णुप्रसाद साहू, उदयसिंह सारथी व नुमेश्वर साहू ने ग्राम के तीनों आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जनपद व जिला पंचायत सदस्य, विधायक व सांसद को समस्या से अवगत कराया गया है।