बालोद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने सांगठनिक दृष्टि से अपने 35 जिलों के प्रभारी बदले हैं। इस बदलाव में जहां जिला प्रभारी के रूप में मधुसूदन यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं सहप्रभारी के रूप में भोजराज नाग की नियुक्ति हुई है। विवादों में घिरें रहे केदार गुप्ता को जिले के प्रभार से हटाएं जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आ रहें हैं। राजनीतिक जानकार इसे विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भी देख रहे हैं। संगठन प्रभारी बदले जाने के निर्णय ने भाजपा के नेताओं को दोहरा जश्न मनाने का अवसर दे दिया है। संगठन प्रभारी बदले जाने को लेकर सियासत में रूचि रखने वाले लोग, भाजपा का डैमेज कंट्रोल की ओर बढ़ाया गया कदम मान रहें हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर माह में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जिले के संगठन प्रभारी के प्रभार में बड़ा बदलाव किया था।
कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे मधुसूदन
मधुसूदन यादव की नियुक्ति के बाद जिले के कार्यकर्ताओं का कहना है कि संगठन प्रभारी के तौर पर मधुसूदन यादव जिले भर के कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करेंगे। उन्हें पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने और लोगों को साथ जोड़ने के लिए भी उत्साहित करेंगे। पार्टी के सूत्र बता रहे कि यह पता लगाने को प्रयास किया जा रहा है कि कितने कार्यकर्ता सही में एक्टिव हैं। यही नहीं कार्यकर्ताओ को पार्टी की कार्यशैली, काम करने के तरीके और रैली या मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के गुर भी सिखाए जाने की तैयारी हैं।
नए प्रभारी की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह
मधुसूदन यादव की नियुक्ति बाद जिले में कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी और पूछ परख बढ़ चुकी है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अपने पहले प्रवास के दौरान मधुसूदन यादव ने स्वयं के संसाधन से निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सूचना कराई थी।
नियुक्ति के पखवाड़े भर बाद आज जिला प्रभारी का दौरा
नियुक्ति के पखवाड़े भर बाद आज जिला प्रभारी का तीसरा बालोद दौरा होगा। बालोद भाजपा के जिला पदाधिकारी की बैठक आज दोपहर 1 बजे कुर्मी भवन में है। इस बैठक में जिला प्रभारी मधुसूदन यादव, भोजराज नाग सह प्रभारी के अलावा सांसद मोहन मंडावी सहित पूर्व विधायक, प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला मोर्चा के अध्यक्ष, जिला प्रकोष्ठ के संयोजक उपस्थित रहेंगे।
गुटबाजी पर अंकुश लगाना टेढ़ी खीर
भाजपा भले ही यह कह रही कि हमारे कार्यकर्ता सीना ठोक कर कह सकते हैं कि बीजेपी की सरकार आ रही है। लेकिन जिले में पार्टी तमाम चुनौतियों से जूझ रही है। एक ओर जिले का भाजपा संगठन चले हुए राजनीतिक कारतूसों को सियासी राइफल में डालकर हाईकमान को खुश करने में लगा हैं। तो दूसरी ओर भाजपा हाईकमान के समक्ष बालोद, गुंडरदेही और डौंडीलोहारा विधानसभा में उफान मार रही गुटबाजी पर अंकुश लगाना टेढ़ी खीर साबित होगी। बालोद जिले में पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है।
“लगातार सब लोगो से सम्पर्क हम कर रहे है, सबकी बाते सुन रहे है, और जो चीज़े कम ज्यादा है उसे ठीक करने का प्रयास करेंगे, संगठन में कोई कमी है, उसे दूर करेंगे, इतनी जल्दी बहुत कुछ ठीक नही होने वाला है, हमारा काम समन्वय बनाना और मिलकर काम करना।” मधुसूदन यादव, जिला प्रभारी, बीजेपी
*जिले में प्रदेश प्रभारी के बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों चर्चा तेज.. बदलेगी जिले की कमान…?…..खबरो को लेकर नेताजी को एक अखबार के प्रसार प्रमुख को क्यो लगानी पड़ी काल…पढ़े पूरी खबर*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻