बालोद जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है..जहां गुरुर ब्लॉक के ग्राम चंदनबिरही में चिकनपॉक्स यानि चेचक के 50 से अधिक मामले सामने आये है..गांव के 50 से अधिक लोग चिकनपॉक्स से संक्रमित है…..जिसमे प्रायमरी व मिडिल स्कूल से 12 से अधिक बच्चे भी शामिल है….. बताया जा रहा है सभी संक्रमित बुखार, खुजली, सर्दी और शरीर में रेड रेसेस से ग्रसित है….. बच्चो के शरीर में लाल और सफेद दाने निकल आये है…. वही मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अस्थाई कैम्प लगाकर ग्रामीणो का इलाज शुरू कर दिया है….. और संक्रमण न फैले इसीलिए एक दूसरे से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है….. सीएमएचओ में बताया कि संक्रमितों में तीन 18 साल से ऊपर है, बाकी सब नाबालिक बच्चे है…. जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टीम लगातार निगरानी कर रही है….. वही अब शनिवार तक स्कूल को बंद रखने का आदेश भी शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है.साथ ही लगातार स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग निगरानी रखे हुआ है.