प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान कार्य हुआ पूर्ण..आज ही जिले के इन पंचायत प्रतिनिधियों के आएंगे चुनाव परिणाम…पढ़े पूरा चुनावी अपडेट*

बालोद-बालोद जिला में पंचायत चुनाव सोमवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इसमें 3 बजे तक 64 प्रतिशत तक मतदान हुआ। 3 बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया था, कतार में लगे लोगों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। मतदान शांति पूर्वक चल रहा किसी भी प्रकार वाद विवाद की स्थिति निर्मित नही हुआ।पंचायत उपचुनाव के तहत सोमवार को जनपद पंचायत के एक सदस्य, दो ग्राम पंचायत के सरपंच व एक वार्ड पंच, कुल 4 पदों में जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान जारी हैं। कुल 16 केंद्र बनाए गए है। दोपहर 3 बजे के बाद मतगणना का दौर शुरू होगा। जिसके बाद देर शाम तक परिणाम सामने आ जाएंगे। जनपद पंचायत के एक सदस्य, दो सरपंच व एक पंच पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है। मतपत्र से मतदान की प्रकिया चल रही हैं।बालोद जनपद पंचायत के सदस्य पद मुजगहन(करहीभदर) अंतर्गत चार गांव मुजगहन, करहीभदर, सांकरा क, हथौद में कुल 5 हजार 191 मतदाता है। जिसमें करहीभदर के सबसे ज्यादा 2 हजार 192, सांकरा क के एक हजार 34, मुजगहन के एक हजार 22 और हथौद के 943 मतदाता शामिल है। यहां भाजपा के खिलेश्वरी दिनेश सिन्हा और कांग्रेस के बालक दास मानिकपुरी के बीच सीधा मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!