प्रदेश रूचि


रायपुर में कांग्रेस और बीजेपी नेता आपस मे भिड़े ….पुलिस ने किया बीच- बचाव

रायपुर, राजधानी रायपुर के साइंस कालेज के पास स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही नाइट चौपाटी के विरोध में भाजपा ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत सहित उनके समर्थक अब साइंस कालेज के धरना स्थल पर ही रात बिता रहे हैं। यहीं खाना, रहना, नहाना शुरू कर दिया है। मामले में राजनीति तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भी आंदोलन को समर्थन देने का एलान कर दिया है।


एनएसयूआई भी इस मामले में कूद पड़ी है। चौपाटी बनाने के सपोर्ट में उतरी एनएसयूआई ने रविवार को पैदल रैली निकालकर चौपाटी बनाने का समर्थन किया। एनएसयूआई नेता रैली के दौरान धरना स्थल के सामने पहुंचे। इस दौरान बीजेपी और एनएसयूआई पदाधिकारियों में जमकर झूमाझटकी हुई। इतना ही नहीं एनएसयूआई नेता नीरज पांडे और अमित शर्मा धरना स्थल के सामने ही धरने पर बैठ गए। हालांकि यह धरना ज्यादा देर नहीं चला, पुलिस में बल का प्रयोग कर नेताओं को रैली पूरी करने की नसीहत दी।
रैली के दौरान हुआ बवाल!
चौपाटी बनाने के समर्थन में विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआई ने रैली निकाली। इस रैली में लगभग 500 छात्र और एनएसयूआई नेता नीरज पांडे शामिल हुए। धरना स्थल के विपरीत की तरफ से एनएसयूआई ने रविशंकर विश्वविद्यालय से लेकर नालंदा परिसर तक रैली का आव्हान किया था। रैली के रास्ते भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना स्थल पड़ गया। जब NSUI और भाजपा नेता आमने-सामने आए तो जमकर बवाल मच गया। दोनों ही पार्टियों की तरफ से खींचतान बढ़ गई।


पुलिस ने किया बीच बचाव
जब रैली के दौरान भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने हो गए और माहौल बिगड़ने लगा। तब पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों ही पार्टियों की तरफ से बीच-बचाव कर हालात को नियंत्रण में करा। पुलिस ने अचानक धरने पर बैठे एनएसयूआई नेता नीरज पांडे नेताओं को भी समझाइश देकर रैली पूरी करने की नसीहत दी जिसके बाद एनएसयूआई ने रैली निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!