प्रदेश रूचि


*बालोद में भाजपा की अहम बैठक,छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर,और प्रदेश अध्यक्ष लेंगे बैठक,लेकिन जिले में भाजपा की गुटबाजी पर भी दिग्गजों की रहेगी नजर*

 

बालोद-2023 चुनावी वर्ष है और इस चुनावी महासंग्राम में उतरने से पहले दोनो ही राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस जमीन तलाशनी शुरू कर दी है तो वही अब भाजपा के दिग्गज नेता भी अब भाजपा के पदाधिकारियों की पकड़ जमीन पर कितनी है जानकारी बटोरने बालोद पहुंच रहे है अपने बड़े नेताओं की आगमन से पहले बालोद जिला मुख्यालय में ही पार्टी की गुटबाजी भी साफ झलकने लगी है ये और बात है कि पार्टी के बड़े (राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के)नेता इसे कैसे पहचान पाते है या इसे कैसे दूर कर पाते है ये देखने वाली बात होगी

आपको बतादे मिशन 2023 को लेकर आज पूर्व राज्यसभा सांसद राजस्थान, राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गज नेता वर्तमान भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, सांसद मोहन मंडावी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, जिला प्रभारी मधुसूदन यादव जिला सह प्रभारी भोजराज नाग,जिला भाजपा कार्यसमिति बालोद की बैठक में शामिल होने आज बालोद आ रहे हैं आगमन में कही भी पार्टी के आलाकमान को यहां की बिखरती भाजपा की जानकारी न मिले इसके लिए संगठन ने भी समुचित उपाय करने का प्रयास करते हुए अपने नेताओं को पहले जुंगेरा- पाररास के पास भाजपा का निर्माणाधीन जिला कार्यालय का चल रहे काम को दिखाएंगे । जिसके बाद अपने नेताओं की स्वागत में बाईक रैली एवं स्वागत जुलूस के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए बैठक स्थल महादेव भवन गंजपारा अपने तय कार्यक्रम में ले जाने का प्रयास करेंगे

लेकिन इस बीच बालोद जिला मुख्यालय में जिले के दूसरा सक्रिय गुट नगर के पुराना बस स्टैंड में ही फिर एक बार अपने नेताओं का भव्य स्वागत के लिए तैयार रहेंगे बस इन बातों को समझना होगा कि स्वागत करने वाले एक ही है या गुटों के शक्ति प्रदर्शन है

बालोद गंजपारा स्थित महादेव भवन में भाजपा के बैठक के पूर्व ही छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पत्रकारों से रूबरू होंगे हालांकि देखना होगा हाल ही में ओम माथुर द्वारा खूंटा गाड़ने वाला दिये गए बयान बालोद में कहां तक पीछा करती है। जिले में भाजपा के बिखराव के सवालों का कितना सधा हुआ जवाब देते है लेकिन दुसरीं बड़ी बात यह भी रहेगी कि भाजपा के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओ की बैठक बालोद जिला भाजपा के गुटबाजी को दूर कर पायेगी…?

कौन कौन होंगे बैठक में शामिल

बालोद जिला मुख्यालय में आयोजित भाजपा के कार्यसमिति के बैठक में आखिर कौन शामिल होंगे इस बात को लेकर भी चर्चा जोरों पर है बैठक मेंशामिल।नहीं हो पाने या कहे तो उनका नाम इस बैठक में शामिल नहीं करने की बात को लेकर भी कार्यकर्ताओ में नाराजगी दिखने लगा है हो न हो यह बातें कही प्रभारी के सामने न आये और इसको रोकने के लिए भी संगठन के कुछ जिम्मेदारों द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए बैठक के बाद दिग्गज नेताओं से कार्यकर्ताओ की मुलाकात कराई जाएगी जिसके बाद बालोद प्रवास में पहुंचे नेता जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे इसके पश्चात भाजपा जिला समन्वय समिति की बैठक होगी और करीब 1:30 बजे कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम होगा जिला भाजपा कार्यसमिति में वर्तमान सांसद, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व विधायक ,पूर्व जिला अध्यक्ष, 2018 के विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी, विधान सभा प्रभारी,जिला भाजपा पदाधिकारी ,जिला कार्यकारिणी सदस्य, जिला स्थाई आमंत्रित सदस्य ,प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ ,मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, जिला मोर्चा के अध्यक्षअध्यक्ष/महामंत्री, जिला प्रकोष्ठ के संयोजक, मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकोष्ठ, जिला पंचायत के सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष ,जनपद पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष एवं विशेष आमंत्रित सदस्य बैठक में सम्मिलित होंगे।

बहरहाल आज की बैठक भाजपा के साथ साथ कार्यकर्ताओ के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि बैठक के बाद जिले में बिखरी भाजपा के सभी गुटों के नेताओ द्वारा अपने नेताओं के सामने अपनी ताकत भी दिखाएंगे वही नेताओ के सामने अपने नाखुश कार्यकर्ताओ को भी खुश रखने की चुनौती होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!