बालोद-चंदा हाथियों के दल से द्वितीय दंतेल हाथी इन दिनों वन परिक्षेत्र कन्नेवाडा सहायक परिक्षेत्र बरही में है। गुरुवार की सुबह 6 बजे दतेल हाथी बरही में देखा गया। मंगलवार रात ग्राम खैरडिगी, ओडेनाडीह, मंगचुवा, नगझर सहित अन्य गांव में गन्ने, सब्जी की फसल, बाउंड्रीवॉल को नुकसान पहुंचाने के बाद एक दंतैल हाथी कन्नेवाडा एवं सहायक परिक्षेत्र बरही की ओर देखा गया हैं । बरहीक्षेत्र में दतेल हाथी किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नही पहुचाया हैं। फारेस्ट गार्ड पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि कक्ष क्रमांक पी एफ 237 मे है। आस पास के ग्रामीणों को जंगल जाने के लिए मना किया जा रहा है। विभाग के द्वारा बरही, कांडे, बरही पारा, नारगांव,मंगचुवा, नगझर, अंगद फॉर्म,किनारगोन्दी,करियाटोला, , दुग्गा बहरा,हितेकसा, रूपुटोला, पेटेचुवा, कोसमी, नाहंदा, कपरमेटा,भोला पठार, पर्रेगुड़ा,नर्रा, रानीमाई मंदिर को अलर्ट घोषित किया गया है। वही बालोद व से उप वन मंडल अधिकारी एमसी डाहिरे भ्रमण के लिए पहुंचे थे। क्षेत्र में कोई अनहोनी ना हो ऐसे में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हाथी पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।