बालोद। नेत्रदान महादान के उद्देश्य को लेकर नेत्रदान का संकल्प लेने वाले बालोद नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गुजरात मिष्ठान भंडार के संचालक अश्वनी भाई रणपरिया के आकस्मिक निधन पश्चात उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा किया और धमतरी जिला अस्पताल की नेत्र विभाग की टीम ने आंखों की कार्निया निकालकर जरूरतमन्दों के लिए सुरक्षित रख लिया बालोद जैन श्री संघ के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य स्व अश्वनी भाई रणपरिया के निधन का समाचार जैसे ही नगर वासियो को मिला नगर में शोक की लहर दौड़ गयी परिजनों के अनुसार उनकी तबियत खराब होने पर बालोद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा था तभी धमतरी के निकट उनकी तबियत बिगड़ने से उनका निधन हो गया इस पर परिजनों ने अपने आपको संभालते हुए उनके पुत्र सौरभ रणपरिया ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को जाहिर की उन्होंने इस बात की जानकारी बालोद जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन को बताया तुरन्त ही डॉ प्रदीप जैन ने उन्हें धमतरी जिला अस्पताल में नेत्रदान करने की सलाह दी जिस पर परिजनों ने भी अपनी सहमति देते हुए नेत्रदान कराया वहीं जिला अस्पताल धमतरी से मिली जानकारी अनुसार आज ही दो जरूरतमंद मरीजो को ये कार्निया प्रत्यारोपित भी कर दिया जाएगा
- Home
- नेत्रदान महादान संकल्प लेने वाले बालोद नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अश्वनी रणपरिया का निधन