बालोद । गुरुर ब्लॉक के विभिन्न गांव में विधायक संगीता सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि किसान कुटीर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान सेवा सहकारी समिति पलारी, सनौद बासीन कंवर अरकार में भूमि पूजन कार्यक्रम हुए। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक थी तो वहां अध्यक्षता सभी जगह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार साहू ने की। विधायक संगीता सिन्हा ने सभी जगह किसानों और समिति के लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की सराहना की ।उन्होंने किसानों को कहा कि सरकार विभिन्न योजनाएं ला रही है।
जिससे किसानों का भला हो। हमने बिजली बिल हाफ किया, कर्ज भी माफ किया। आने वाले दिनों में धान का रेट ₹3200 तक भी जा सकता है इस दिशा में भी कांग्रेस सरकार प्रयास कर रही है। गोबर खरीदी का बहुत अच्छा कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हुआ। अभी ₹2 किलो में खरीदी हो रही है आगे चलकर ₹5 किलो में खरीदा जाएगा। क्षेत्र में गोमूत्र की खरीदी शुरू हो गई है इसकी शुरुआत बरही से हुई है धीरे-धीरे अन्य गांवों में भी गोमूत्र खरीदा जाएगा। भोथली में रीपा ग्रामीण औद्योगिक पार्क खुलेगा। जिससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवा जो नौकरी के लिए बाहर जाते हैं उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसी तरह अन्य योजनाओं की चर्चा उन्होंने अपने भाषण के दौरान की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करने की अपील की ।इस दौरान उद्बोधन में राजेंद्र साहू ने भाजपा की मोदी सरकार पर कई मुद्दों पर निशाना साधा। उन्हें जुमले की सरकार बताया। इस दौरान तामेश्वर साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, केदार देवांगन सभापति, तोषण साहू उपाध्यक्ष,बसंत सोनबेर उपाध्यक्ष मंडी बोर्ड बालोद संजय चौधरी, राजश्री क्षत्रिय जनपद सदस्य,टोमन साहू पूरन साहू, सादिक अली किशोर साहू ओंकार महमल्ला, शिव सिन्हा, खिलेश केहरी भुनेश्वर साहू भूषण पुरी,लाल खान, दिलीप केसरवानी,यानेश साहू, तीर्थशंकर, घनश्याम साहू ,अस्वनी, जीवित हिरवानी,सोमन साहू,मौजी राम,मेघु राम साहू, जीवधन सिन्हा हीरामन साहू कुलेश्वर निषाद, सेक्टर अध्यक्ष, सरपंच,क्रिसकगन व अन्य मौजूद रहे।