प्रदेश रूचि


*शराब तस्करी पर मोहला मानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,219 पेटी शराब जब्त,आरोपी वाहन छोड़कर हुआ फरार*

मानपुर- अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है मोहला मानपुर एसपी ने मध्यप्रदेश से शराब लेकर जिले में।खपाने के प्रयास में जूट शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए बड़ी कार्यवाही की है एसपी वाई. अक्षय कुमार के नेतृत्व में शराब के बड़े जखीरे पर कार्यवाही करते हुए 19 पेटी गोवा शराब को जब्त किया है हालांकि पूरे मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया लेकिन पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश में।जुट चुकी है ।

आपको बतादे मानपुर मोहला एसपी अक्षय कुमार एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में अवैध शराब बिक्री तथा परिवहन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में 11.12. 2022 को थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम डंडासुर रेड कार्यवाही किए जहां बोलेरो पिकअप क्रमांक MH 27 BX 4604 का चालक पुलिस को देखकर अपनी वाहन छोड़कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया वाहन को चेक करने पर वाहन के डाला में 19 पेटी जिसमें से कुछ टूट-फूट होने पर कुल 928 एवं पौवा गोवा अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश निर्मित शराब कुल मात्रा 167.04 बल्क लीटर 99,296 रुपए, एक पुरानी इस्तेमाली बोलेरो पिकअप क्रमांक MH 27 BX 4604 कीमती लगभग ₹700000 जुमला कीमती 7,99,226₹ को मौके से जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया| उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर, आरक्षक अर्जुन वर्मा, सुशील राऊत, विजय कुर्रे की उल्लेखनीय भूमिका रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!