प्रदेश रूचि


*अन्य जिलों में दो माह में पूरी हो चुकी पदोन्नति की प्रक्रिया… लेकिन बालोद जिले में 10 माह बाद भी फ़ाइल सीएमएचओ कार्यालय लंबित..जिम्मेदार भी मौन*

 

स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारीगण व जिले के सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आज सी एम एच ओ कार्यालय पहुँचकर 10 महीनों से लंबित पदोन्नति की मांग की गई जिसमे संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी के द्वारा सीएमएचओ बालोद डॉ जे एल उइके सर से मुलाकात कर सभी कर्मचारियों के परेशानियों को उनके समक्ष रखा और उन्हें बताया गया कि पिछले 10 माह से पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण नही हुई है जिससे सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परेशान व नाराज हैसंघ के द्वारा आग्रह किया गया कि पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाये..

.संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि इनसे पूर्व सी एम एच ओ डॉ जे पी मेश्राम साहब के समय से यह प्रक्रिया चालू की गई थी उसके बाद सी एम एच् ओ डॉ एस के मंडल सर जी के द्वारा पदोन्नति की प्रक्रिया में वरिष्ठता सूची जारी की गई थी उसके बाद से आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई आज 1 साल पूरा होने को है लेकिन पदोन्नति क्यों नही हो पाई सोचनीय विषय है अन्य जिलों में 2 माह में ही पदोन्नति कर दी गई लेकिन बालोद जिले में क्या कारण है कि आज तक पदोन्नति न हो पाया इसमें बाबुओं की कमी है या अधिकारियों की समझ से परे है.तत्कालीन सी एम एच ओ डॉ जे एल उइके ने संघ को अस्वासन दिया है और कहा कि हम जल्द ही इस प्रकिया को नियमानुसार पूर्ण करेंगे इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!