प्रदेश रूचि

*टी बी हारेगा देश जीतेगा के स्लोगन को चरितार्थ करने टीबी एवं कुष्ठ की जांच करने मितानीनो की टीम कर रही है घर-घर सर्वे*

बालोद/ देवरीबंगला – टी बी हारेगा देश जीतेगा के स्लोगन को चरितार्थ करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा, सीएमएचओ डा. जे एल उईके , खंड चिकित्सा अधिकारी डा. वी के चोरका के निर्देश मे टीबी रोग उन्मूलन ओर कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बीईईटीओ ब्लॉक स्वास्थ्य कार्यक्रम एस एल गंधर्व एवं एलएचवी उषा देवांगन, जी आर टंडन ने बताया कि घर-घर सर्वे अभियान 2 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक ने बताया कि मितानीनो की टीम घर घर सर्वे करेगी। टीम यह पता लगाएगी कि घर के किसी सदस्यों मे लगातार 15 दिनो तक खांसी,शाम के समय बुखार, वजन कम हुआ हो ऐसे लोगों को शंकास्पद क्षय रोगी के रूप मे चिंहित करेगे। सुबह का बलगम जांच करने समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजेगे। पाजिटिव रिपोर्ट आने पर मेडिकल आफिसर के मार्गदर्शन मे डाट्स की दवा प्रारंभ करेगे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.अलंकृता यदु ने बताया कि कुष्ठ रोग भी साध्य है ठीक हो जाता है। एम डीटी दवा प्रभाव शाली है। दल द्वारा प्रत्येक घरो मे चमडी मे सुन्न पन ,तंबिया कलर का दाग होने , हाथ पैरों मे झुनझुनी होने वालो को शंकास्पद कुष्ठ रोगी मे दर्ज करेगे कुष्ठ विभाग की प्रभारी निर्मला पांडे उनकी जांच करेगे। दाग धब्बे कुष्ठ रोग के प्रमाणित होने पर एम डी टी दवा दी जाएगी। मितानिन कार्यक्रम की ब्लॉक समन्वयक शोभा शर्मा ने बताया कि अभी टीबी व कुष्ठ के 150 से अधिक संभावित मरीज की पहचान की गई है। जिनका पुष्टिकरण होना शेष है। विकासखंड की 580 मितानिन घर घर सर्वे कर संभावित टीवी व कुष्ठ खोज अभियान में कार्य कर रही है। ब्लॉक के मितानिन प्रशिक्षक परवीन बेगम, सुशीला साहू, दीपमाला श्रीवास्तव, केशव शर्मा, रोहित चुरेंद्र, अंकालुराम कोसमा, मधुसूदन करसेल सहित 24 प्रशिक्षक मदद कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!