दुर्ग – ग्राम पीपलछेडी में लगाया गया है। यहां छात्र सामाजिक सेवा भावना के गुण सीख रहे हैं पूरे सत्र के दौरान छात्रों का अनुशासन और उत्साह सराहनीय रहा। आज दिनांक 7-12- 2022 को एनएसएस कैंप का पांचवा दिन था आज प्रातः काल सुबह 7:30 बजे योग विभाग के द्वारा एनएसएस कैंप के बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया और नेचुरोपैथी के भी गुण बताए गए। योग विभाग के बच्चों ने एनएसएस के बच्चों को योग प्रदेशिका बुकलेट छत्तीसगढ़ योग आयोग एनएसएस के बच्चों को दिया गया साथ ही प्रभात फेरी निकाली साथ ह। गांव के हर घर में जाकर छात्रों ने प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों की तथा अंधविश्वास से जागरूकता की जानकारी दी। साथ ही बायोटेक के डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के साथ ग्रामीणों के सिकल सेल एनीमिया का परीक्षण में सहयोग किया । ग्राम में छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉक्टर आर एन सिंह के दिशा निर्देशन और प्रोत्साहन से संभव हुआ। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी श्रीमान जैनेंद्र दीवान योग विभाग की प्राध्यापिका नीरा सिंह, डॉ. प्रमोद नामदेव, आदित्य कुमार ग्राम के सरपंच, विंग्स के लीडर छात्र, योग विभाग के छात्र-छात्राएं तथा एनएसएसके छात्र उपस्थित थे।