बालोद-कांग्रेस पूरे देशभर में भारत जोड़ों पदयात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में बालोद विधानसभा युवा काग्रेस अध्यक्ष संदीप साहू के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में बुधवार को बालोद ब्लाक के गांव ओरमा से यात्रा शुरू की जो मेड़कीं से पद यात्रा होती हुई 3 किलोमीटर चलकर बधमरा गांव में समापन की गई। कांग्रेसियों ने इस दौरान लोगों को पद यात्रा के उद्देश्य के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा करने का प्रमुख उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचाना, महंगाई,गरीबी,सरकारी संपत्ति को बेचने एवं धर्म जात पात की राजनीति कर नफ़रत फैलाने का काम कर रहे है जो भारतीयों को अस्वीकार है। जिसे हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा भारत को जोड़ने एवम सभी धर्मों को एक कर यात्रा की शुरुवात कश्मीर से कन्याकुमारी 3500 किलोमीटर पद यात्रा चल रही है जो एक बदलाव की बयार के रूप में देखा जा रहा है
।आज के इस कार्यक्रम में संजारी बालोंद की विधायिका संगीता सिन्हा , पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चंद्राकर,जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकाडे ,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव,जिला महामंत्री रोहित सागर,जिला उपाध्यक्ष रिखी साहू, जिला उपाध्यक्ष विनोद टावरी, जमील बक्श, बालोद नगर पालिका एल्डरमेन नारायण साहू, चंद्र यादव सेक्टर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर साहू, साजन पटेल आदित्य दुबे युवक़ काँग्रेस कार्यकर्ता, सानुपाल, मनीष पारकर ब्लाक महासचिव, तुलसी राम साहू, लक्ष्मण निषाद, उपसरपंच प्रीतम निषाद, कैलाश, हेमराज निषाद, राम प्रकाश निषाद, केशो राम गंधर्व सरपंच भोथली, नूतन कुमार साहू अध्यक्ष राजीव युवा मितान निपानी, रेवाराम साहू, राजू, घनश्याम, महादेवा, कुलेश्वर कुंभकार, दुर्गेश कुमार, सोरी, अमृत, हेमा, नेहा ठाकुर, मीना, गीता, किरण, रामकली, मनीष, पाठक,समस्त आस पास के ग्राम वासी, एवम समस्त युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।