बालोद जिले के सबसे बड़ा शहर दल्लीराजहरा अपराधो का गढ़ बनते जा रहा है शहर में मारपीट चाकूबाजी की घटनाएं अब आम होने लगी है शातिर बदमाशों को पुलिस का भी भय नही और आम लोगो के अलावा पत्रकारों पर भी खुलेआम चाकू से हमला करने से बाज नही आते ऐसा ही मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में सामने आया जहाँ पर शहर के शातिर बदमाशो ने शहर के एक पत्रकार पर चाकू से हमला कर दिया घटना के 3 दिन बाद आज पुलिस उन बदमाशो को गिरफ्तार कर पाई है
पूरे मामले में दल्लीराजहरा थाने में अब्दुल मतीन कुरैशी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.10.2022 के रात्रि लगभग 08.10 बजे उनका बेटा शब्बीर कुरेशी अपने दोस्त अरविंद सौरभ उर्फ लक्की के मोटर सायकल बुलेट में सेक्टर एरिया से नगर पालिका राजहरा के पास स्थित अमृत तुल्य चाय दुकान जा रहे थे पुराना नगर पालिका के पास मुक्कू और बाडू ने मोटर सायकल को रुकवाया तब अरविंद ने मोटर सायकल रोका तब लिनेश बंसोड़े व मुकेश उर्फ मुक्कू ने शब्बीर को तुम हमारे साथ दुश्मनी क्यों रखते हो तुमसे बात करना है, कड़कर शब्बीर कुरैशी के दोनो हाथ को पकड़कर टेंकर के पीछे ले जाकर लिनेश बंसोड़े उर्फ बाडू, रुद्र पाण्डेय, मुकेश निर्मलकर उर्फ मुक्कू, रोहन उर्फ रिंकू एवं एक अन्य ने सभी ने शब्बीर कुरैशी को मां-बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर तुझे आज नहीं छोडेंगे तुम्हे आज जान से मार डालेंगे कहकर रुद्र पाण्डेय और रोहन उर्फ रिंकू ने शब्बीर का हाथ पकड़कर रखा था और लिनेश बंसोड़े उर्फ बाडू व मुकेश निर्मलकर उर्फ मुक्कू एवं एक अन्य व्यक्ति अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से शब्बीर कुरैशी के कमर, जांघ एवं कुल्हा में प्राण घातक हमला कर चोंट पहुंचाया है, जिसके बाद घायल शब्बीर को इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भिलाई में भर्ती गया है ।
मामले पर पुलिस विवेचना कर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक बोनिफास एक्का जिला बालोद के मार्गदर्शन में थाना राजहरा एवं सायबर सेल बालोद टीम द्वारा आरोपियों की पता तलाश कर मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होने दिनांक घटना समय सदर को अपराध घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपीगण लिनेश बंसोड़े उर्फ बाडू व मुकेश निर्मलकर के कब्जे से एक-एक नग चाकू जप्त किया गया है, आरोपीगण निलेश बंसोड़े उर्फ बाडू, मुकेश उर्फ मुक्कु निर्मलकर, रूद्र पाण्डे पिता गणेश पाण्डे, रोहन दास मानिकपुरी उर्फ रिंकू को दिनांक 16.10.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।