प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


ED कार्यवाही के बाद भाजपा कांग्रेस आमने सामने ..भाजपा अब प्रेसवार्ता के माध्यम से पूछ रही रानू साहू,सौम्या चौरसिया जैसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कांग्रेस की जान क्यो अटकी .

बालोद- ईडी के प्रेस नोट ने छत्तीसगढ़ में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार के रैकेट की पोल खोल दी है हम सब ने कभी सोचा भी नहीं था कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों किसानों आम जनता के मेहनत का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा उक्त बातें सोमवार को भाजपा कार्यलय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कही। अमित साहू ने कहा कि एक तरफ सरकारी योजनाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार ने अपनी सारी सीमाएं लांध दिया हैं यह छत्तीसगढ़ के इतिहास के लिए काला अध्याय है ।बड़ा दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार के लिए पूरा रैकेट बनाया गया है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाह ,व्यापारी, राजनेता और बिचौलिए जुड़े हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रू प्रति टन की अवैध वसूली कर रहे हैं प्रतिदिन दो से तीन करोड़ रुपए जबरन वसूले जा रहे हैं इस प्रकार हजारों करोड़ रुपए वसूली कर गलत कृत्य में इस्तेमाल किए जा रहे हैं
ईडी के प्रेस नोट का हवाला देते हुए कहा कि ईडी ने करीब 4.5 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी ,सोने के आभूषण, सराफा और करीब 2 करोड़ रू मूल्य के अन्य कीमती सामान जप्त किए हैं कहा कि भ्रष्टाचार करने के लिए बकायदा नियम बदले गए कोयले की खदानों में उपयोगकर्ताओं तक मैनुअल जारी करने के लिए ई-परमिट की पूर्व ऑनलाइन प्रक्रिया को संशोधित किया गया था अनापत्ति प्रमाण पत्र इस संबंध में कोई एसओपी या प्रक्रिया परिचालित नहीं की गई थी भ्रष्टाचार किस प्रकार से किस प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है इसकी भी विस्तार जानकारी ईडी ने अपने प्रेस नोट में दी है 15 जुलाई से बिना किसी एस ओ पी के 30 हजार से अधिक एनओसी जारी किए गए हैं आवक और जावक रजिस्टरों का रखरखाव नहीं किया गया था अधिकारियों की भूमिका पर कोई स्पष्टता नहीं है ट्रांसपोर्टर का नाम कंपनी का नाम आदि जैसे कई विवरण खाली छोड़ दिए गए हैं

तलाशी एवं जांच के दौरान लक्ष्मीकांत तिवारी के पास से 1.5 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए उसने स्वीकार किया है कि वह रोजाना 1-2 करोड़ की जबरन वसूली करता था जिन अधिकारियों की शिकायत को आधार बनाकर मुख्यमंत्री जी ईडी पर कार्यवाही की बात कर रहे थे उनके घर 47 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी और 4 किलो के सोने के आभूषण पाए गए जरा मुख्यमंत्री जी और सरकार बताएं अधिकारियों के पास इतने पैसे और सोने मिलने पर उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ

भाजपा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस सरकार से सवाल पूछा

ईडी के प्रेस नोट में विस्तार से भ्रष्टाचार की प्रक्रिया जप्त की गई बेहिसाब राशि, आभूषण ,नकदी की जानकारी आने के बाद मुख्यमंत्री जी इस्तीफा कब देंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में बाधा बनने के लिए क्या मुख्यमंत्री जनता से माफी मांगेंगे, क्या कांग्रेस सरकार अब यह बताएगी कि अधिकारियों ,राजनेताओं, व्यापारियों का यह भ्रष्टाचार रैकेट 10 जनपद दिल्ली में कितने रुपए पहुंचा रहा है ,अधिकारियों के घर से नकदी आभूषण और अनेक बेहिसाब चीजें मिलने के बाद भी अब उन पर निलंबन की कार्यवाही क्यों नहीं हुई है, जो लोग सरकारी पदों पर यह सरकार द्वारा मनोनीत हैं और जिन पर जांच हुई है उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया क्यों नहीं गया
छापे अधिकारियों के घर में हो रहे हैं तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है कांग्रेस के छोटे-छोटे कार्यकर्ता उनकी पैरवी क्यों कर रहे हैं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे अधिकारियों की पैरवी सीएम क्यो कर रहे हैं दिल्ली सहित हिमाचल , गुजरात चुनाव में एटीएम की तरह फिर कितने फंडिंग करने जा रहे हैं रानू साहू , सौम्य चौरसिया जैसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कांग्रेसियों की जान क्यों अटकी है जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने प्रदेश सरकार पर लचर कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जिला मंत्री शरद ठाकुर, नरेश साहू,कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव ,जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे, प्रदेश कार्यसमिति राजीव शर्मा, दानवीर साहू, शशिकांत निषाद,बिरेन्द्र साहू, संजय साहू, संदीप साहू ,एकांत पवार ,अमित दुबे, विनोद गिरि गोस्वामी,रौनक कत्याल, पार्थ साहू, मन्नू झोरी, कमल बजाज ,तुषार ढीमर जागेश्वर ढीमर ,राहुल साहू आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!