बालोद- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आज प्रदेशभर के 10 राजस्व अनुविभाग व 25 तहसीलों का उद्घाटन किया जिसमें बालोद जिले के प्रस्तावित मार्री देवरी उपतहसील को पूर्ण तहसील के दर्जा देते हुए आज आज शुभारंभ किया गया लेकिन देवरी में उप तहसील के नाम को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए है . ….देवरी के ग्रामीण की मांग है कि तहसील का नान मार्री बंगला के बजाय देवरी बंगला किया जाये.आपको बतादे नाम को लेकर पिछले कई दिनों स्थानीय लोगो मे विरोध देखा जा रहा था लेकिन आज इस तहसील के वर्चुअल उदघाटन के बाद ग्रामीणों ने फिर से विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है